पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत एक दूसरे से उलझ गए। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी का नाम लेकर टिप्पणी की तो श्रीनेत ने चिल्लाते हुए कहा कि कैसा बेहूदा आदमी है।

डिबेट में एंकर चित्रा त्रिपाठी के एक सवाल पर श्रीनेत ने कहा कि मुझे इस बात पर आपत्ति है कि एक तरफ कश्मीर में हमारे देश के जवान शहीद हो रहे हैं दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में इस तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं। ये गंदी और विक्षिप्त मानसिकता दिखाता है। उनकी इस बात पर बीजेपी प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि गाली वाली बाई गाली पर आई। प्रेम शुक्ला की बात पर एंकर ने टोकते हुए कहा कि व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं होगी।

प्रेम शुक्ला ने कहा कि मैं गाली नहीं देता क्योंकि वह मेरे संस्कार में नहीं है। कांग्रेस में गाली देने को सभ्यता माना जाता है। सुप्रिया ने वाराणसी को लेकर कहा कि जब बनारस से लेकर बलिया तक लाशें तैर रही थी तब पीएम नरेंद्र मोदी कहां थे। उन्होंने लखीमपुर का जिक्र करते हुए कहा कि एसआईटी रिपोर्ट कह रही है कि यह जानबूझकर साजिश की गई है लेकिन पीएम उस पर चुप हैं।

चीन को घर बुलाकर झूला झुलाना नहीं है विदेश नीति – बोलीं सुप्रिया श्रीनेत, बीजेपी प्रवक्ता ने यूं किया पलटवार

प्रेम शुक्ला ने कहा कि राजीव गांधी की हत्या एक ईसाई ने की थी लेकिन कांग्रेस कभी ईसाई आतंकवाद नहीं कहती है। बीजेपी प्रवक्ता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह लोग गाय की चिंता कर रहे हैं। इनके नेता संजय निरुपम बीफ फेस्टिवल करते हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह जब केदारनाथ की यात्रा पर निकल रहे थे तो उस समय उन्होंने बीफ़ खाई थी।

उनकी इस बात पर श्रीनेत ने भड़कते हुए कहा कि बकवास की बात मत करो प्रेम शुक्ला। झूठ मत बोलो….झूठे कहीं के.. तुम्हारी शक्ल पर झूठ लिखा हुआ है। प्रेम शुक्ला ने पूछा कि क्या श्रीमती सोनिया गांधी भी नहीं खाती हैं? सुप्रिया ने चिल्लाते हुए कहा कि ये बेहूदा आदमी क्या बकवास किए जा रहा है। इस दौरान दोनों प्रवक्ता में तीखी बहस होने लगी।