25 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह था। इस समारोह में भाजपा के तमाम बड़े नेता पहुंचे थे। स्मृति ईरानी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई थी। कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने एक तस्वीर क्लिक थी जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि “मेरा परिवार भाजपा परिवार।” हालांकि इस तस्वीर को एक अखबार में जब छापा गया और क्रेडिट ANI को दे दिया गया। इस पर स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया दी है।

“तस्वीर मेरी और क्रेडिट ANI को”: स्मृति ईरानी द्वारा क्लिक की गई तस्वीर में नितिन गडकरी,अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को एक अखबार ने छापा और ANI को क्रेडिट दिया तो स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “फोटो मैंने खींची और क्रेडिट ANI को दे दिया गया।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर लोग अब लोग स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता अंकित जैन ने लिखा कि “आपके कैमरा का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।” मेजर सुरेंद्र पूनिया ने लिखा कि “यह तो सरासर गलत बात है..आप साधारण नागरिक होते हुये एक ऐतिहासिक फोटो की क्रेडिट ले रहे हो और उधर राजकुमार/राजकुमारी ने एक ऐतिहासिक पार्टी “फूंक” दी पर फिर भी आज तक क्रेडिट नहीं ली।”

पत्रकार शुभांकर मिश्रा ने लिखा कि “आपका दुख ‘अखिलेश यादव’ के लेवल वाला है। स्टेडियम हमने बनवाया ‘शपथ ग्रहण’ ये कर रहे हैं।” प्रफुल MBA चायवाला ने लिखा कि “हम सब मिलकर जंतर-मंतर पर अब धरना देंगे।” संजीव कुमार विश्वकर्मा ने लिखा कि “यही हाल लोकल फॉर वोकल का है। काम लोकल वाले करते हैं और क्रेडिट वोकल वाले ले जाते हैं।”

मनीष जोशी नाम के यूजर ने लिखा कि “लेकिन दीदी आपने भी “समाजवादियों” द्वारा निर्मित स्टेडियम में फोटो ली है, अतः राउंड फिगर में यह क्रेडिट भी श्री अखिलेश यादव को जाता है।” यूथ कांग्रेस की तरफ से लिखा गया कि “योजनाएं मनमोहन जी ने बनाए, नाम बदल कर क्रेडिट मोदी जी लेने लगे, उसका क्या?” लक्ष्मीकांत भारद्वाज नाम के यूजर ने लिखा कि “ये क्रेडिट तो छोटा है । आपको तो , अमेठी को परिवार से मुक्त करवाने का अभूतपूर्व क्रेडिट मिला है।”

शुभम नाम के यूजर ने लिखा कि “अब आप फोटो ही खींचने का काम करेंगे मैडम जी क्योंकि अमेठी की जनता आपका इंतजार कर रही है। जिस तरह गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। हम सबको याद है, जब गैस के दाम बढ़ रहे थे कांग्रेस की गवर्नमेंट में तो प्रधानमंत्री जी को चूड़ी भेजने का काम करते थे। क्या आप नहीं भेजेंगी?” प्रशांत नाम के यूजर ने स्मृति ईरानी की पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “इस फोटोग्राफी का क्रेडिट किसको दें मैडम जी, 400₹ के गैस सिलेंडर पर तो आप ऐसे गरज रही थीं और आज 950₹  के वक्त मौन क्यो हो गई हैं?”