उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले सामने आए एग्जिट पोल के आकड़ों को कई नेताओं ने मानने से इंकार कर दिया है। समाजवादी पार्टी के नेता तो एग्जिट पोल का मजाक उड़ा रहे हैं। उनका कहना है कि 10 मार्च को सभी एग्जिट पोल झूठे साबित होने वाले हैं। इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी एग्जिट पोल के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
संजय राउत ने दिए ये बयान: संजय राउत ने कहा है कि “पिछले कई सालों से हम देख रहे हैं कि एग्जिट पोल का कोई वजूद नहीं है। बहुत सी संस्थाएं एग्जिट पोल करने का काम करती हैं लेकिन जब 10 मार्च को ईवीएम मशीन खुलेंगे तब लोगो के मन में क्या है, पता चलेगा।” शिवसेना नेता संजय राउत ने ये भी कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि एग्जिट पोल झूठे साबित होंगे।
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं: संजय राउत के इस बयान पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। गोविंद सिंह गुफाल नाम के यूजर ने लिखा कि “उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए सिर्फ 200 सीट कम पड़ रही है, संजय राउत की पार्टी बाहर से समर्थन कर सकती है।” कुंदन राठौर नाम के यूजर ने लिखा कि “यूपी मे शिव सेना की सरकार बनेगी और संजय राउत मुख्यमंत्री होंगे।”
अमित नाम के यूजर ने लिखा कि “EVM खराब, एग्जिट पोल खराब, दुनिया खराब, सब खराब बस ये सही।” तंज कसते हुए भारत नाम के यूजर ने लिखा कि “5 राज्यों में शिवसेना पूर्ण बहूमत से सरकार बना रही है। 2024 में प्रधानमंत्री शिवसेना से होगा।” डिजीटल योद्धा नाम के यूजर ने लिखा कि ’10 को ही देख लेना। फिर कुछ और बहाना मार के निकल लेना।”
जगत प्रधान नाम के यूजर ने लिखा कि “बेगानी शादी में अब्दुल दीवाना।” प्रदीप तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि “ब्रम्हांड के सबसे बड़े ज्ञानी, सक्षम और युगपुरुष नॉटी संजय राउत की सब जहाज सरकार बनने वाली है, देख लेना सब एग्जिट पोल झूठे हैं।” सुधांशु प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि “10 मार्च को तुम लोग EVM हैक हो गया का रोना गाओगे।” मानस राज नाम के यूजर ने कहा कि “10 मार्च को ये कहेंगे कि ईवीएम का अब कोई वजूद नहीं है। चुनाव आयोग सरकार के लिए काम करता है।”
डॉ प्रेम शंकर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “कांग्रेस, तृणमूल, समाजवादी पार्टी जीते तो सभी एजेंसियां अच्छी और भाजपा जीते तो सभी एजेंसियां खराब हैं।” सुबोध नाम के यूजर ने लिखा कि “उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ शिवसेना से होगा। प्रियंका चतुर्वेदी के नेतृत्व में शिवसेना सरकार बना रही है।”