क्रेडिट स्कोर सुधारने के ये है 7 आसान तरीके

Aug 04, 2025, 04:36 PM
Photo Credit : ( Freepik )

बिल और EMI का समय पर भुगतान

अगर आप अपने सभी बिलों और ईएमआई का समय पर भुगतान करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर को बेहतर बना रहता है।

Photo Credit : ( Freepik )

कम रखें क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो

आपको अपनी क्रेडिट लिमिट का 30% से कम का इस्तेमाल करना का प्रयास करें। इससे आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर बना रहता है।

Photo Credit : ( Freepik )

अपने पुराने क्रेडिट अकाउंट रखें एक्टिव

आप अपने पुराने क्रेडिट कार्ड या लोन अकाउंट बंद न करें, क्योंकि इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री प्रभावित हो सकती है। आपका इसको कभी-कभी इस्तेमाल करके एक्टिव रखें।

Photo Credit : ( Freepik )

रेगुलर चेक करते रहे अपनी क्रेडिट रिपोर्ट

आपको हर 3 से 6 महीने में अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहना चाहिए और कोई भी गलती हो तो उसे सुधारें। इससे आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार होगा।

Photo Credit : ( Freepik )

नए लोन के आवेदन को करें लिमिट

आप एक साथ कई लोन के लिए आवेदन न करें, क्योंकि इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )

पेशेवर की लें मदद

अगर आपको लगता है तो आप अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार के लिए पेशेवर की सहायता भी ले सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

धैर्य रखें

क्रेडिट स्कोर सुधारने में समय लगता है, इसी वजह से धैर्य रखें और अपने क्रेडिट व्यवहार में सुधार करते रहें।

Photo Credit : ( Freepik )

क्या है क्रेडिट स्कोर?

क्रेडिट स्कोर एक संख्या (आम तौर पर 300-850 के बीच) होती है, जो यह अनुमान लगाती है कि आप लोन चुकाने और समय पर भुगतान करने में कितने सक्षम हैं।

Photo Credit : ( Unsplash )