उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को एक समाचार चैनल में हुई डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा एक-दूसरे से उलझ गए। सुप्रिया ने कहा कि राहुल गांधी के यूपी दौरे से सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथ-पैर फूल गए हैं।
न्यूज़ 18 इंडिया पर आयोजित डिबेट में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूछा कि राहुल गांधी अमेठी क्यों नहीं जा रहे हैं? इस पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा उनके यूपी दौरे से योगी आदित्यनाथ के हाथ पैर फूल गए हैं।
इस डिबेट के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं। बीके अग्रवाल (RKA1601) ने लिखा, कांग्रेस अध्यक्ष होते हुए राहुल गांधी अमेठी की अपनी सीट नहीं बचा पाए और यहां कांग्रेस प्रवक्ता कह रही हैं कि उनको देखकर योगी आदित्यनाथ के हाथ-पैर फूल गए। रोशन श्रीवास्तव (ra1601971) ने लिखा, अब समझ में आया कि कपिल शर्मा शो की टीआरपी नीचे क्यों जा रही है।
संजय नाम के ट्विटर यूजर ने पूरी डिबेट को मजाक कहा। प्रशांत त्रिपाठी ने लिखा कि मजाक की भी एक हद होनी चाहिए।
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं। पार्टी ने राज्य में खो चुकी अपनी सियासी जमीन को दोबारा पाने की मेहनत तेज कर दी है।