लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में लालू प्रसाद यादव के घर इफ्तार का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत भाजपा और अन्य दल के कई नेता शामिल हुए थे। नीतीश कुमार के साथ हुई मुलाकात पर तेजप्रताप यादव ने दावा किया है कि उनकी और नीतीश कुमार की गुप्त बातचीत हुई है।
तेजप्रताप यदाव ने कहा कि “राजनीति में उथल-पुथल मचा रहता है। पहले हमने नो-एंट्री का बोर्ड लगाया था। अब हमने उनके लिए एंट्री का बोर्ड लगा दिया तो वो हमारे घर पर आ गए।” एक और सवाल के जवाब में तेजप्रताप यादव ने कहा कि “मेरे अलावा कृष्ण और कौन हो सकता है? सरकार हम बनाएंगे, खेल होगा, ये सीक्रेट है और हमारी नीतीश कुमार जी के साथ सीक्रेट बातचीत हुई है।” तेजप्रताप यादव के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: विक्रांत यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सीक्रेट बात को सार्वजनिक करते हार्वड के प्रोफेसर तेजप्रताप यादव।’ रबिन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सीक्रेट बातचीत को सार्वजानिक कर दिए, अब क्या होगा तेजू भैया?’
जय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सीक्रेट है तो सीक्रेट रहने दो। अब कहां सीक्रेट रहा?’ रुशिकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सीक्रेट बातचीत को मीडिया के सामने आकर बोल रहे हैं, क्या बात है तेजू भाई।’ लक्ष्मण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनका स्वैग ही अलग है। मजा बहुत आता है कुछ भी कहो।’
बिमलेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये बीजेपी और जदयू को लड़ाने की भ्रष्ट नीति का खेल खेला जा रहा है।’ दलीप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तेज प्रताप जी भी गजब करने का काम करते हैं, सीक्रेट बात है लेकिन राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर गाते फिरने का काम कर रहे हैं।’ अयान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इतना बड़ा सीक्रेट है कि खुलकर बोल रहे हैं ये तो।’
मनोहर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तो इसका मतलब भाजपा को नीतीश कुमार जी धोखा देने का काम कर रहे हैं क्या?’ तेजांशु नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यही हैं वो कृष्ण, जो अखिलेश यादव जी के सपने में आए थे और सरकार नहीं बनने दिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘पता है, इफ्तार पार्टी यूं ही नहीं हुई थी।’