भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) कृषि कानूनों की वापसी के बाद अब एमएससी गारंटी कानून बनाने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राकेश टिकैत का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक बात चुप नहीं बैठेंगे। एमएससी गारंटी कानून को लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया चैनल से एक ट्वीट किया। जिस पर लोग चुटकी ले रहे हैं।

किसान नेता का ट्वीट : राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कमेंट किया कि खरीद के फसलों के MSP में मामूली वृद्धि किसानों से धोखा है। धान के लिए मात्र 100 रुपए की वृद्धि मजाक है। तिलहन का किसान भी हताश है, BKU कि पहले से मांग है कि ‘c2+50 के फार्मूले से MSP गारंटी कानून नहीं बनेगा, तब तक किसान तंगहाल ही रहेगा।

यूजर्स ने यूं ली चुटकी : प्रमोद कुमार नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि ट्रैक्टर लेकर लखनऊ कब आ रहे? योगी बाबा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जल्दी जल्दी करो भाई। रजनीश नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘ अपना ढोंग बाला ड्रामा बंद कर दो। 2024 में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए इस तरह की हरकतें कर रहे हो। किसानों को भी बर्बाद किया लेकिन उसमें किसान खुद ही जिम्मेदार हैं। निशिकांत में नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि आंदोलन कब कीजिएगा।

भावेश प्रजापति नाम के एक यूजर ने कहा कि काम धंधा करना शुरू कर दो। कुछ नहीं फालतू की पंचायत करते रहते हो, किसानों को भड़काने से अब आपकी राजनीति अब नहीं चलने वाली है। मोहित गहलोत नाम के एक यूजर ने लिखा – टिकैत जी आप अब आंदोलन करना शुरू कर दो। यह सरकार आप को हल्के में ले रही है। सुनील नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ जरा आंदोलन करने यूपी भी चले जाओ, बाबा जी ठीक कर देंगे। ‘

सुरेश चौधरी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि मेरी राय है कि दिल्ली में तो बहुत धरना कर लिया अब जरा लखनऊ में भी एक बार धरना कर लीजिए। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के अध्यक्षता में हुई बैठक में 14 फसलों सहित कुल 17 फसलों की MSP में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि फसल वर्ष 2022-23 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।