प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जानवरों के साथ-साथ पशुओं से भी विशेष लगाव है। पीएम मोदी अपने सरकारी आवास में गौ सेवा भी करते हैं। पीएम हाउस में कई गाय भी रहती हैं। उन्हीं में से एक गाय ने बछिया को जन्म दिया है जिसके साथ का वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पीएम मोदी का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोग इस वीडियो को खूब पसंद भी करने लगे। प्रधानमंत्री इस वीडियो में बछिया के साथ उसी तरह से खेलते दिख रहे हैं जैसे एक मां अपने बच्चे के साथ खेलती है।
पीएम ने किया नए मेहमान का नामकरण
वायरल वीडियो में पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने इस बछिया का नाम ‘दीप ज्योति’ रखा है। पीएम ने बताया कि इस बछिया के माथे पर ज्योति का चिन्ह्र है इसी वजह से उन्होंने इसका नाम दीप ज्योति रखा है। वीडियो में पीएम मोदी उस बछिया को दुलार कर रहे हैं। उसके गले में माला है और पीएम मोदी एक शॉल उस बछिया को पहनाते हैं।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोग पीएम की सराहना करने लगे। वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर कहा है, “एक ही दिल है मोदी जी कितनी बार जीतोगे…”
एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- आज का सबसे खुबसूरत वीडियो.. गौमाता का आशीर्वाद सदैव बना रहे, ऐसे ही कोई नरेंद्र मोदी नहीं बन जाता।”
एक यूजर ने लिखा है- प्रधानमंत्री आवास पर गौ माता, यह देश बदल गया विज्ञान से भारतीय संस्कृति तक मोदी जी, सनातन विरोधियों की जलन मोदी जी कम नहीं होने देंगे। कल वाले दर्द से विपक्ष अभी तक उबरा नही था आज एक और दे दिया…।