ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना अब जमकर राजनीति हो रही है। एक तरफ जहां रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा जा रहा है तो वहीं प्रधानमंत्री के दौरे पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। यूपी कांग्रेस ने पीएम मोदी के कपड़े को लेकर भी तंज कसा है।
कांग्रेस ने पीएम मोदी के कपड़े पर उठाया सवाल
यूपी कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है, “Mr.’परिधान’मंत्री की यह दोनों तस्वीरें आज की ही हैं। आपदा-विपदा कुछ भी हो। परिधान पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिये।” इस ट्वीट के साथ कांग्रेस ने पीएम मोदी की दो फोटो शेयर किया है। एक तस्वीर 3 जून की सुबह की है, जब पीएम मोदी रेल हादसे के बाद दिल्ली में बैठक कर रहे थे और दूसरी तस्वीर बालासोर की है, जहां भी पीएम मोदी घटनास्थल पर पहुंचे थे।
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
पीएम मोदी दोनों तस्वीरों में अलग-अलग कपड़ों में नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने इसी को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। @iRitupriya_ यूजर ने लिखा, “बस तुम लोग परिधान ही देखो, नुक्स ही निकालो खुद के गिरेवान में भी कभी झांक लिया करो।” हरीश द्विवेदी ने लिखा, “परिधान देखते रहना बस, इसलिए यह हालत है देश में कांग्रेस की और उत्तर प्रदेश में तो पूछो ही मत। तुम लोग की तो ख्वाहिश पूरी हो गई होगी कि ऐसा हादसा जो गया तभी तो सुबह से कांग्रेसी बस यही सब कर रहे हैं।”
@AnshuCh21932323 यूजर ने लिखा, “इनको इतना टाइम कैसे मिल जाता है कपड़े बदलने का, वो भी इस समय जब देश में 300 से ज्यादा मौत हो गयी हो।” जतिन नाम के यूजर ने लिखा, “कांग्रेस इसी में बर्बाद है, बेमतलब की बातें मतलब यार हद्द है, तुम लोग ही असली भक्त हो मोदी के, बहुत से ऐसे लोग होंगे जो नहीं जानते होंगे कि मोदी जी गए हैं घटना स्थल पर लेकिन कर दिया प्रचार तुम लोगों ने।”
वहीं एक और वीडियो शेयर कर कुछ लोग प्रधानमंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी बालासोर पहुँचने पर कुछ लोगों ने नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर कुछ लोगों का कहना है कि इतने भीषण दुर्घटना के बाद नारेबाजी हो रही है और प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं।