Patna Marine Drive Viral Video: बिहार की राजधानी पटना से एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो मरीन ड्राइव का है, जहां एक पुलिस वाला कथित तौर पर गर्भवति महिला के साथ बदसलूकी करते दिखाई पड़ रहा है। इंटरनेट पर सनसनी फैला रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि स्कूटी पर बैठा पुलिस वाला गाड़ी को चलाकर ले जाने की कोशिश कर रहा है।

हालांकि, महिला उसे ऐसा करने से रोक रही है। फिर भी पुलिस वाला गाड़ी से नहीं उतरता है और गाड़ी महिला पर चढ़ाते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करते हुए दिखाई देता है। वीडियो में महिला को कहते हुए सुना जा सकता है कि वो पैदल नहीं जाएगी। या तो पुलिस वाला उसे गाड़ी पर बैठाए या वो खुद उसके साथ बैठकर चले।

पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर वाले ने जैसे ही बजाया बॉलीवुड सॉन्ग, ठुकमे लगाने लगे विदेशी टूरिस्ट, अब जमकर Viral हो रहा Video

वीडियो में दिखाया गया है कि पुलिस की बदसलूकी से परेशान और हैरान महिला बार-बार यह कह रही है कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं, मैं प्रेग्नेंट हूं। साथ ही वो अपने साथ रहे पति से इस पूरी घटना का वीडियो बनाने को कहती है। वीडियो के आखिर में एक अन्य पुलिस जवान को हस्तक्षेप करते और महिला को स्कूटर पर बैठे हुए देखा जा सकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की वजह महिला की रॉन्ग साइड से लौटने की कोशिश थी। दंपती मरीन ड्राइव घूमने आया था और यूटर्न के लिए लंबा रास्ता लेने से बचने के लिए पति स्कूटी को हाथ से धक्का देते हुए गलत दिशा में ले आया था। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

ये तो मेरा पति है… जयमाला के दौरान स्टेज पर आ गई दूल्हे की पहली पत्नी, घंटों चला हाई वॉल्टेज ड्रामा

इस दौरान जब कागज चेक किए गए तो पता चला कि पहले से ही स्कूटी पर 12,000 रुपये का चालान है। ऐसे में पुलिस ने वाहन जब्त कर थाने ले जाने की कार्रवाई शुरू कर दी। यही से मामला बढ़ और स्कूटी ले जाने से रोकने की कोशिश में महिला पुलिसकर्मी के सामने आ गई, पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी। पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।