बिहार की राजधानी पटना में 7 अक्टूबर को मेट्रो का उद्घाटन किया गया। चुनाव से पहले जनता को राज्य सरकार की ओर से दी गई ये एक बड़ी सौगात थी, लेकिन पटना वासियों ने इस सौगात को 3 दिन के अंदर ही गुटखा की पीक से गंदा कर दिया। जी हां, सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जो पटना वासियों को शर्मसार कर देंगे। इन वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पटना मेट्रो स्टेशन को 3 दिन के अंदर ही गुटखा की पीक से लाल कर दिया गया है। स्टेशन परिसर में जगह जगह लोगों ने गुटखा थूककर स्टेशन को काफी गंदा कर दिया है।

3 दिन के अंदर स्टेशन हुए गंदे

स्टेशन के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं जिनमें देखा जा सकता है कि स्टेशन परिसर की दीवारें गुटखा की पीक से लाल कर दी गई हैं। इन वीडियो को देखकर लोगों में सख्त नाराजगी है। न सिर्फ पटना के लोग बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी लोग इन वीडियो पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। ट्विटर पर @gemsofbabus_ नाम के अकाउंट से एक वीडियो को शेयर किया गया है। यूजर ने छपरा जिला नाम वाले अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में एक लड़का स्टेशन परिसर में फैली गंदगी को दिखा रहा है और वीडियो में कह रहा है, ‘कुछ तो शर्म कर लो बिहार वालों…’

शर्मनाक! अस्पताल में 25 साल के शख्स ने महिला के शव के साथ की अश्लील हरकत, वायरल हुआ CCTV फुटेज तो फूटा लोगों का गुस्सा

चंद लोगों की हरकत ने बिहार को किया शर्मसार!

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने जगह-जगह पीक मारकर स्टेशन को गंदा कर दिया है। कुछ लोगों की इस हरकत ने पूरे पटना को शर्मसार कर दिया है। वायरल वीडियों को लेकर लोग बिहार और पटना के लोगों को लेकर बुरा भला बोल रहे हैं। हालांकि इसमें सभी लोगों की गलती नहीं है बस चंद लोगों की इस घटिया हरकत की वजह से बिहार और पटना की जनता को शर्म महसूस हो रही है।

वायरल वीडियो पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इस पोस्ट पर अन्य मेट्रो स्टेशनों का हाल भी दिखा रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने मुंबई मेट्रो की फोटो पोस्ट की है जिसमें गुटखा थूका हुआ दिख रहा है जबकि एक यूजर ने इंदौर मेट्रो का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें गुटखा पान पसाला को मेट्रो के अंदर ले जाने से रोका जा रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो