लोकसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाषण देते हुए मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने सदन में मोदी (Narendra Modi) सरकार पर अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कई विदेश यात्राओं का जिक्र किया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि पहले मोदी जी, अडानी की जहाज में घूमा करते थे और अब अडानी जी, मोदी जी की जहाज में घूमते हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी की एक तस्वीर भी दिखाई जिस पर लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) ने उन्हें टोक दिया।

अडानी पर लोकसभा में गरजे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि अडानी ग्रुप इतने बिजनेस में कैसे घुस गया, इतनी सफलता कैसे प्राप्त हुई? सबसे अहम् बात अडानी का हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री (Prime Minister India) के साथ कैसा और क्या रिश्ता है? इसके साथ ही राहुल गांधी ने जहाज में बैठे पीएम मोदी के साथ अडानी की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि यह सब पब्लिक में है। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने उन्हें टोक दिया और कहा पोस्टर नहीं दिखाना है।

पोस्टर दिखाने पर क्या बोले स्पीकर?

ओम बिरला ने कहा कि देखिए, आप पोस्टरबाजी करेंगे तो इधर (सत्तापक्ष) के लोग राजस्थान सीएम का पोस्टर दिखाने लगेंगे। पोस्टरबाजी के लिए यह सदन नहीं है। इसलिए पोस्टरबाजी उचित नहीं है। स्पीकर ने राहुल गांधी ने कहा कि आप अपनी बात जारी रखिये लेकिन पोस्टर दिखाने की अनुमति नहीं है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वह पोस्टर नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री की फोटो है।

ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा कि आप वरिष्ठ सदस्य हैं, सदन में पोस्टर और फोटो दिखाने की अनुमति नहीं है। ये कानून आप लोगों ने ही (सदन) ने बनाया है। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी एक जहाज में घुस रहे हैं, ऊपर अडानी का लोगो लगा हुआ है तो मैंने सोचा कि इस भाषण में मैं मोदी जी और अडानी के रिश्ते के बारे में आप लोगों को बता देता हूं।

अपनी बात जारी रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दोनों के बीच रिश्ता काफी वक्त पहले शुरू हुआ था, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। जब सारे बिजनेसमैन पीएम से सवाल पूछ रहे थे तो एक बिजनेसमैन ऐसा था जो पीएम के साथ खड़ा था वो पीएम मोदी के प्रति ईमानदार था। जब मोदी जी दिल्ली आते हैं तो 2014 में असली जादू शुरू होता है। तब वह 609 नंबर पर थे, कुछ ही सालों में वह नंबर 2 पर पहुंच गए, कैसे?