दिल्ली-एनसीआर का पॉल्युशन अब किस कदर लोगों को प्रभावित कर रहा है इसका उदाहरण नोएडा से सामने आया है जहां एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर यह कहा है कि दिल्ली-एनसीआर के पॉल्युशन की वजह से उनके बेटे की सर्जरी हुई है। महिला का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला ने सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं। महिला ने कहा है कि दिल्ली NCR का पॉल्युशन न सिर्फ हमें सांस लेने में दिक्कत दे रहा है बल्कि इसने मेरे छोटे बेटे को सर्जरी के लिए मजबूर कर दिया।

भावुक कर देगा वायरल वीडियो

इंस्टाग्राम पर Sakshi Pahwa नाम की यूजर ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो में महिला ने अपने बेटे की सर्जरी के उन पलों को दिखाया है जो किसी भी इंसान का कलेजा चीज दें। इस वीडियो में एक हॉस्पिटल के अंदर के वह पल दिखाए गए हैं, जहां उस महिला का बेटा भर्ती हुआ और उसकी सर्जरी हुई। वीडियो में एक बच्चे को अस्पताल में संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है।

पूरे तामझाम के साथ दूल्हा-दुल्हन ने ली एंट्री, तभी टूट गई ट्रॉली की हारनेस और फिर, Viral Video देख यूजर्स बोले – पुराना जमाना ही अच्छा था

2 साल पहले नोएडा शिफ्ट हुए था यह परिवार

महिला ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि वह 2 साल पहले यहां शिफ्ट हुए थे। उनके बच्चे को लगातार सर्दी-खांसी, एलर्जी और सांस लेने में तकलीफ महसूस होती थी। एक माता-पिता के तौर पर अपने बच्चे को अस्पताल में रोते हुए देखना हमारे लिए बहुत मुश्किल था, हम इतना टूट गए हैं कि शब्दों में इसको बयां नहीं कर सकते। महिला ने आगे कहा कि हम टैक्स देते हैं और बदले में हमारे बच्चों को यही मिलता है। अब बोलने का समय आ गया है।

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

महिला के वायरल वीडियो पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है। इस वीडियो को 20 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 33 हजार से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है। वायरल वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है- आप अपनी लोकेशन बदल लीजिए। दवा पर खर्च करने और अपने बच्चे को तकलीफ़ में देखने के बजाय दिल्ली से कहीं और जाने के लिए आप जो भी पैसा खर्च करेंगे, वह वसूल होगा।

बड़े प्यार से दूल्हे को पहनाई जयमाला, कुछ ही पल बाद देखा कुछ ऐसा शादी से कर दिया मना, बिना दुल्हन के ही लौटी बारात

एक और यूज़र ने कमेंट किया, “बहुत डरावना। लोगों की जान खतरे में है, और सरकार सच छिपाने में लगी है।”

एक यूज़र ने कहा, “भगवान आपके बेटे को अच्छी सेहत दें। और जो लोग कह रहे हैं कि यह प्रदूषण की वजह से नहीं है, वे प्लीज़ हॉस्पिटल जाएं। ज़्यादातर बच्चे और बुज़ुर्ग इस ज़हरीली हवा की वजह से बीमार हो रहे हैं।”

यहां देखें वायरल वीडियो