पहले जेल की सजा और फिर बीमारी की वजह से अर्से तक बिहार से दूर रहे लालू यादव को नई दिल्ली के एम्स में दाखिल कराया गया है। बुखार व थकान की शिकायत के बाद उन्हें आनन-फानन में एम्स ले जाया गया। जांच के बाद उन्हें इमरजेंसी वार्ड में दाखिल कर लिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है।

हालांकि, उनकी हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है। उनके रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। चिकित्सकों का कहना है कि रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। लालू प्रसाद यादव कई तरह की गंभीर बिमारियों से ग्रसित हैं। उनकी दोनों किडनी फेल हैं। डॉक्टरों ने लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है। इसके चलते ही उन्हें बिहार जाने से रोका गया था।

आरजेडी सुप्रीमो बीते बुधवार को ही पटना में खुली जीप चलाते हुए नजर आये थे। लालू जीप को अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के आसपास की सड़कों पर चलाते दिखे थे। लालू को इस अंदाज को देखकर उनके समर्थक भी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। लालू ने बाद में कहा था कि कई साल बाद अपनी पहली गाड़ी को चलाने का मौका मिला।

गौरतलब है कि पिछले कुछ साल से भ्रष्टाचार के मामले में सजा काटने के चलते लालू यादव सुर्खियों में नहीं हैं। आधी सजा काटने के चलते लालू यादव अब जेल से जमानत पर बाहर हैं। जेल में रहने के चलते लालू यादव तमाम तरह की बिमारियों से ग्रसित हो गए हैं। इलाज के सिलसिले में उन्हें ज्यादातर वक्त दिल्ली में बिताना पड़ा।

हालांकि बिहार में उपचुनाव से पहले वह लौटे और अपनी पार्टी के लिए प्रचार भी किया पर राजद को दोनों ही सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। इसे लेकर वह विरोधियों के निशाने पर भी आए थे। विपक्षियों का तंज था कि लालू का युग अब नहीं रहा लेकिन जीप ड्राइविंग के जरिए उन्होंने संदेश देने की कोशिश की कि अभी उनमें दम है।