उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत तय करने के लिए जनता के बीच में पहुंच रहे हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव परिवर्तन रथयात्रा लेकर आजमगढ़ पहुंचे। जहां वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ करते नजर आए वहीं उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
दो दिवसीय दौरे पर आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव नजदीक होने के कारण बीजेपी के लोग जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ हिंदू मुस्लिम के नाम पर राजनीति करते हैं। वहीं उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा आजमगढ़ का नाम बदलने को लेकर कहा कि ऐसा करने पर जनता इस सरकार को बदल देगी।
शिवपाल यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे को लेकर कहा कि अखिलेश यादव ने भले ही अपमान किया हो पर प्रदेश के विकास के लिए बहुत काम किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए 60 प्रतिशत जमीन समाजवादी सरकार के दौरान ही अधिकृत की गई थी, इस सरकार ने कोई काम नहीं किया।
शिवपाल ने अखिलेश यादव के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि उचित सम्मान व सीटें मिली तो सपा से समझौता और विलय हो सकता है। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को लेकर सोमवार को अखिलेश यादव ने लिखा था कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सपा की देन है। सीएम योगी केवल सपा के कामों का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा था कि 16 नवंबर को होने वाला उद्घाटन सपा के कामों की नकल है, क्योंकि 5 साल पहले उनकी सरकार ने आगरा एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान उतार कर दिखा दिया था।
अखिलेश की इस टिप्पणी पर बीजेपी ने कहा कि जिस हिसाब से कागजी एक्सप्रेस वे का झूठा ढोल अखिलेश यादव पीट रहे हैं, उस हिसाब से लगता है कि उनका अगला ट्वीट होगा कि राम मंदिर भी समाजवादी पार्टी की सरकार ने बनवाया है। यह क्रेडिट भी ले लीजिए अखिलेश जी। जब इतना झूठ बोल दिए तो एक झूठ और सही।