कर्नाटक में चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक हलचल तेज है। सभी पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी का कैंपेन वीडियो सामने आया है जिसे तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ से ऑस्कर विजेता ‘नाटू नाटू’ की तर्ज पर ‘मोदी-मोदी’ तैयार किया गया है। बीजेपी के कैंपेन का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बीजेपी ने जारी किया कैंपेन वीडियो

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जारी किये कैंपेन वीडियो में ‘आरआरआर’ से ऑस्कर विजेता ‘नाटू नाटू’ का रीमिक्स जारी किया, जिसमें भाजपा सरकार की उप्लाधियां गिनाईं गईं हैं। वीडियो में दर्शाए गए लोग ‘नाटू नाटू’ स्टेप की भी नकल करते नजर आ रहे हैं। बीजेपी के कैंपेन का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

@younus.iftekhar यूजर ने लिखा कि यही वीडियो कांग्रेस को जिताने वाला है। @shume_ashish_banerjee यूजर ने लिखा कि प्रोडक्ट अच्छा है, मार्केटिंग स्किल अच्छी है…लेकिन देश मार्केटिंग से नहीं चलता साहब। @adbhut_keerti यूजर ने लिखा कि मैं तो पहले से ही कहता था कि इंडिया में पीएम कोई नहीं है और जिनको माना जाता है वो खुद को एक प्रोडक्ट से ज्यादा कुछ नहीं मानते। उनको ब्रांड के प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल किया जाता है।

@mohd.abdul_aziz यूजर ने लिखा कि अब मुझे समझ में आया कि वे फिल्मों का बहिष्कार क्यों करते हैं क्योंकि राजनेताओं ने फिल्मों में अपना करियर शुरू किया। एक यूजर ने लिखा कि राजनीति भी अब किसी मनोरंजन से कम थोड़ी ना है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब आप जमीनी स्तर पर काम नहीं करते हैं तो आपको इस तरह के प्रचार वाले वीडियो पर जी तोड़ मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि अगर यही गाना कांग्रेस या अन्य किसी विपक्षी के दल ने बनाया होता तो कॉपीराईट का मामला खड़ा हो जाता, अब बीजेपी को कोई बोलना वाला नहीं है।

बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे और परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी ऑस्कर विजेता गाने का इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार के तौर पर किया है बल्कि साल 2009 में ऑस्कर विजेता स्लम डॉग मिलियनेयर के ‘जय हो’ गीत को कांग्रेस पार्टी ने भी रीमिक्स किया था और आम चुनावों में इसका इस्तेमाल किया था।