सोशल मीडिया (Social Media) पर आये दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता रहता है। किसी वीडियो को देख लोग मजा लेने लगते हैं तो वहीं कुछ वीडियो देख सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे हैं। ऐसे बिहार के भागलपुर से एक ऐसे वीडियो वायरल (Bihar Viral Video) हो रहा है, जिस पर लोग मजे लेते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

बिहार का यह वीडियो वायरल

बिहार के भागलपुर के कहलगांव में वार्ड सदस्य का चुनाव जीतने के बाद निर्वाचित मणिकांत मंडल ने जीत का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ मणिकांत मंडल अपने घर की बालकनी में खड़े होकर कई राउंड फायरिंग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके समर्थक डीजे की धुन पर डांस कर रहे हैं।

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं कि यह भयंकर लापरवाही है। इसकी वजह से लोगों की जान जा सकती थी। पत्रकार शोभना यादव ने इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया,”बिहार के भागलपुर वार्ड में सदस्य पद जीतने के बाद उम्मीदवार ने चलाई गोलियां, छोड़ देंगे गोली बाज़ार में, आइये ना हमरा बिहार में?” पत्रकार प्रकाश कुमार ने लिखा कि खुशी जीत की। फायरिंग शौक की! कहलगांव नगर पंचायत वार्ड सदस्य पद पर निर्वाचित मणिकांत मंडल की जीत पर ये गोलियां चल रही हैं। एक तरफ डीजे की धुन पर लोग थिरक रहे हैं और दूसरी तरफ ठांय-ठांय।

@SachinK49418861 नाम के एक यूजर ने लिखा कि माननीय नीतीश कुमार जी, बिहार पुलिस कब तक बिहार में ऐसे सरेआम कट्टा लहराया जाएगा? कब तक आखिर ऐसे लोग में पुलिस का भय होगा या फिर खुलेआम यही सब होते रहेगा? @sangeetjha नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- सिर में गमछा देखकर नहीं समझे क्या? स्पष्ट है कि यह जंगलराज की निशानी है।

@baklolhokyaji नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि आइए ना हमरा बिहार में, कट्टा ठोक देंगे कपार में, यहां तो राइफल है भैया। @ekbharatvansi नाम के एक यूजर ने लिखा – वार्ड सदस्य पद पर निर्वाचन की इतनी खुशी? किसी दिन पंचायत सभापति बन गया तो क्या करेगा? जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले पर भागलपुर के एसएसपी बाबूराम ने कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वीडियो की जांच के बाद गोली चलाने वाले मणिकांत मंडल पर एक्शन लिया जाएगा।