पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने के बाद टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी मीडिया के सामने आई और बीजेपी की बड़ी जीत पर कहा कि बीजेपी को लोकलुभावन जनादेश नहीं मिला है, वोटों की लूट हुई है। ममता ने कहा कि ईवीएम की लूट और कदाचार हुआ है। अखिलेश यादव को निराश नहीं होना चाहिए और ईवीएम मशीनों की फॉरेंसिक जांच करवानी चाहिए।
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस चाहे तो हम सब मिलकर (2024 का आम चुनाव) लड़ सकते हैं। यह 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली जीत भाजपा के लिए एक बड़ी क्षति साबित होगी। ममता बनर्जी ने कहा कि इन परिणामों का असर 2024 लोकसभा चुनाव पर देखना गलत होगा। ममता बनर्जी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जय वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “बची-कुची कांग्रेस को मिटाने के लिए यह सही आईडिया है ताकि वह अपनी राष्ट्रीय पहचान खो दे और क्षेत्रीय दलों को अपने सिर पर बैठाने के लिए मजबूर हो जाए।” विश्वजीत मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “जो कांग्रेस को पकड़ेगा, उसकी लुटिया डूबेगी।” एसके शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “दिल बहलाने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है। अभी हार का हथौड़ा पड़े 24 घण्टे भी नहीं हुए हैं क्यों जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही हैं ममता जी।”
प्रवीण सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “हां, हम भी यही चाहते हैं ताकि बीजेपी आराम से जीत सके।” विकास नाम के यूजर ने लिखा कि “जीतने के बाद कुर्सी के लिए आपस में लड़ना।” दिनेश गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि “अगर ऐसा हुआ तो 2024 में विपक्षियों का राम नाम सत्य होना तय है।”
पंकज वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “अरे मोदी जी, कुछ तो दया कीजिये विपक्ष पर, लोकतंत्र मे विपक्ष का होना बहुत जरूरी है लेकिन आप है कि उसका सफाया करने मे लगे हैं।” विक्रम जी नाम के यूजर ने लिखा कि “कांग्रेस ना जीतेगी और ना किसी को जीतने देगी, गांधी परिवार के हाथ से कमान वापिस लो, तभी कांग्रेस का उद्धार होगा।” वरुण वत्स नाम के यूजर ने लिखा कि “एक बार देख लो यह भी ट्राई करके क्या पता प्रधानमंत्री बन जाओ दीदी।”
गौरव गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि “फ्यूज बल्ब मिलकर क्या सूरज का मुकाबला कर पाएंगे।” EVM पर ममता बनर्जी द्वारा सवाल उठाए जाने पर संजीव झा नाम के यूजर ने लिखा कि “बोलना जरूरी है तो कुछ भी बोलेंगे, इस हिसाब से तो बंगाल का विधानसभा चुनाव भी गलत है क्योंकि वहां भी EVM से चुनाव हुए थे।”