उत्तर प्रदेश के लखनऊ का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां VVIP नंबर की गाड़ी आये लोगों ने पॉश इलाके गोमती नगर से बकरी चोरी कर ले गए। हालांकि उनकी पोल खुल गई और गाड़ी का नंबर सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया कि VVIP नंबर से चोर बकरा चोरी करने क्यों आये थे?
VVIP नंबर की कार से आये थे चोर
बताया जा रहा है कि लखनऊ के गोमती नगर में वीआईपी गाड़ी से चोर कालोनी में पहुंचे और वहां घूम रहे एक बकरे को गाड़ी में भर लिया और फरार हो गए। बताया गया कि बकरा आरिफ नाम के एक शख्स का था। हालांकि चोरों की यह करतूत सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई। पता चला कि गाड़ी कानपुर में रजिस्टर्ड है और VVIP नंबर की कार है।
पुलिस थाने पहुंचा मामला
अब आरिफ ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है और पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। गाड़ी पर नंबर कानपुर का है। आरिफ ने शिकायत में कहा है कि दोपहर को वह बकरा को खुले में छोड़कर नमाज पढ़ने चला जाता था। इसी बीच आये चोरों ने उसके बकरे को गाड़ी की पिछली सीट में भरकर फरार हो गये।
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि VVIP नंबर वाले भी बकरा चोरी करते हैं, पता करो। किससे जुड़े हुए हैं ये लोग। एक अन्य यूजर ने लिखा, “आखिर ये लोग कौन हैं जो VVIP नंबर लेकर भी बकरा चोरी करने का काम करने में लगे हुए हैं।” रियाज नाम के यूजर ने लिखा कि पता करो, ये लोग किसी ख़ास संगठन से जुड़े हुए हुए होंगे। कठोर कार्रवाई होनी चाहिये।
एक यूजर ने लिखा, “कानपुर शहर में गाड़ी रजिस्टर्ड है और लखनऊ के पॉश इलाके में बकरा चुरा रहे हैं। कहां से आते हैं ये लोग?” एक यूजर ने लिखा, “VVIP नंबर से गमला चोरी करता देख ही मैंने सोच लिया था कि VVIP नंबर वाले कुछ बड़ा करने वाले हैं। अब बकरा चोरी करते देख लिया। अब क्या देखना बाक़ी है।”