जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान से बौखलाए आतंकवादियों ने एक महिला टीचर की हत्या कर दी। आतंकवादियों ने स्कूल में घुसकर टीचर रजनी बाला के सिर में गोली मार दी, गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने बयान दिया तो कवि कुमार विश्वास भड़क गए।
मनोज सिन्हा का बयान : इस घटना को निंदनीय बताते हुए मनोज सिन्हा द्वारा कहा गया कि शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। कायरता पूर्ण हमले के लिए आतंकवादियों और उनके हमदर्द को अविस्मरणीय प्रतिक्रिया दी जाएगी। मनोज सिन्हा के इस बयान पर कुमार विश्वास ने जवाब दिया है।
कुमार विश्वास ने यूं दी प्रतिक्रिया : कवि द्वारा लिखा गया कि ये ड्राफ्ट में सुरक्षित रखा ट्वीट हर बार कॉपी पेस्ट मत करिए महामहिम। सेना, प्रशासन, केंद्र, राज्य अर्धसैनिक बल, सब तो आपके पास है। ढूंढ – ढूंढ कर वो सजा देना सुनिश्चित करिए कि सरहद पार बैठे फूफाओं और देश में जीजीओं दोनों की रूह कांप जाए। जनमत मिला है तो अब जन मन समझ गए प्रभु।
लोगों के रिएक्शन : शिवम नाम के एक यूजर ने कुमार विश्वास की बात का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पास आतंकवादियों से लड़ने के लिए पर्याप्त साधन हैं। उनका समुचित उपयोग किया जाए, जम्मू कश्मीर पुलिस में कुछ विभीषण जरूर हैं। सबसे पहले उन को ठिकाने लगाने की जरूरत है। बाजपेई नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘केवल बयानबाजी से काम नहीं चलेगा, करके दिखाना होगा।’
फारुख अब्दुल्ला ने दिया ऐसा बयान : महिला टीचर की हत्या पर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि सब मारे जाएंगे। वहीं पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने दुख जताते हुए कहा है कि भारत सरकार दावा कर रही है कि कश्मीर की स्थिति सामान्य है। बावजूद इसके नागरिकों की हत्या हो रही है, जो कि चिंता की बात है। महबूबा मुफ्ती ने इसके साथ यह भी कहा कि मैं इस कायराना हरकत की निंदा करती हूं।