दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

मामले में बिभव कुमार के खिलाफ समन जारी किया गया। वहीं दिल्ली पुलिस की एक टीम मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में जानकारी जुटाने के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पर गई। पुलिस की एक टीम जानकारी के लिए मालीवाल के घर भी पहुंची। अभी आगे की कार्रवाई का जा रही है। इसी बीच राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस घटना पर ऐसा बयान दे दिया जिससे सोशल मीडिया पर उनकी किरकिरी हो रही है। बीजेपी ने सिब्बल के बयान को आड़ेहाथ लिया है। आम यूजर्स ने भी सिब्बल के बयान को लेकर उनको घेरा है।

दरअसल, राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, “वह (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) इस (राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले) को लेकर चिंतित क्यों हैं। यह आप का आंतरिक मामला है। आप प्रज्वल के बारे में सोचते हैं, आप क्यों नहीं सोचते… यह जद(एस) का आंतरिक मामला है…” इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कपिल सिब्बल को आड़े हाथ लिया है।

देखिए किसने क्या है?

स्वाति मालीवाल मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा “अगर कहीं भी किसी महिला के साथ कोई अत्याचार होता है तो हम उस महिला के साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी हूं- चाहे वे किसी भी पार्टी की हों।” दूसरी बात यह है कि AAP आपस में चर्चा करेगी और निर्णय लेगी।”

@smitaprakash कहती हैं कि सांसद से मारपीट ‘आंतरिक मामला’? वे पूछ रही हैं कि किसी महिला सांसद से मारपीट आम आदमी पार्टी का आंतरिक मामला कैसे हो गया।

वहीं कपिल सिब्बल के बयान पर Mr Sinha (Modi’s family) नामक यूजर कहते हैं कि यह शख्स कभी केंद्रीय मंत्री था और भारतीय न्यायपालिका उसे बहुत गंभीरता से लेती है… हालांकि Dr Ranjan नामक यूजर का कहना है कि भाजपा ने राजनयिक पासपोर्ट के साथ आरोपी को बचाया”। इसके साथ ही Avkush Singh नामक यूजर का कहना है कि कपिल सिब्बल का महिला सुरक्षा पर बेहद शर्मनाक बयान है। कांग्रेसियों की विचारधारा देखो कितनी घिनौनी हैं। क्या देश में ऐसे लोगो की कभी सरकार आनी चाहिए ?

भाजपा ने साधा केजरीवाल पर निशाना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले को लेकर चुप्पी साधने के लिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एक ‘गुंडे’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि केजरीवाल इस मामले में ‘मुख्य अपराधी’ हैं क्योंकि शिकायत के मुताबिक उनके सहयोगी बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल पर शारीरिक हमला किया था। भाटिया ने इसके लिए मालीवाल की ओर से दिल्ली पुलिस को फोन करके दर्ज की गई शिकायत का हवाला दिया। उन्होंने आगे कहा, ‘‘उनकी (केजरीवाल) चुप्पी बहुत कुछ कहती है। स्पष्ट हो गया है कि केजरीवाल… जो जमानत पर बाहर हैं….मुख्यमंत्री कम और गुंडे ज्यादा हो गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक महिला को पिटवाना और वह भी अपने पीए को निर्देश देकर…यह कोई छोटी-मोटी घटना नहीं है। इसकी तह में जाना होगा। पुलिस की विवेचना होनी चाहिए। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’’

अखिलेश यादव ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीटद के मुद्दे को बताया छोटा

लखनऊ यात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के साथ लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया ने जब उनसे जब इस घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। आप सांसद संजय सिंह ने जवाब दिया कि उनकी पार्टी ने पहले ही इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। इसके बाद सिंह ने मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की शिकायत और प्रज्वल रेवन्ना मामले का हवाला देते हुए भाजपा पर पलटवार किया।

उन्होंने आगे कहा कि मालीवाल मुद्दे पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि ‘आप’ ने अपना रुख साफ कर दिया है। बता दें कि सिंह ने पहले इस घटना को स्वीकार किया था और कार्रवाई का वादा किया था। उन्होंने मालीवाल से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी। वहीं अखिलेश यादव ने इस घटना को यह कहकर तवज्जो नहीं देने की कोशिश की कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। इससे बड़े कई मुद्दों पर बात करने की जरूरत है। स्वाति मालीवाल के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यहां बात करने के लिए उससे भी बड़े मुद्दे हैं।