बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संबित पात्रा को भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) का चेयरमैन बनाने के मुद्दे पर कांग्रेस के कन्हैया कुमार ने लाइव शो में उन पर जमकर तंज कसे। इस पर पात्रा ने मंच से ही अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताया। बीजेपी नेता का कहना था कि वह यूपीए शासन काल में यूपीएससी परीक्षा में 19वीं रैंक तक ला चुके हैं। पात्रा को कारपोरेशन का चेयरमैन और पार्ट टाइम नॉन एग्जिक्युटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वह 3 साल तक पद पर रहेंगे।
आज तक के लाइव शो में कन्हैया ने सवाल किया कि पात्रा को ITDC का चेयरमैन क्यों बना दिया गया। उनका कहना था कि इनकी रोजी रोजी यही है। रोज जाकर मुर्गा लड़ते हैं, इसी वजह से इन्हें चेयरमैन बनाया गया। कन्हैया कुमार का कहना था कि उनका ये नीतिगत सवाल है कि पात्रा को क्यों कारपोरेशन का चेयरमैन बना दिया गया। उन्होंने शो में पात्रा से ये भी पूछा कि वो डॉक्टर हैं तो उनका क्लीनिक कहां है?
कन्हैया के इस बयान पर संबित पात्रा ने अपनी डिग्री के बारे में कहा कि वह अपनी योग्यता से इस पद पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि उनसे पहले ITDC के चेयरमैन शंकर सिंह वाघेला थे। पात्रा ने कहा कि जहां तक योग्यता की बात है तो उन्होंने एमबीबीएस, एमएस, एमआरसीएस की पढ़ाई की है। उन्होंने 2000 में यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में 19वां रैंक हासिल किया था। उन्होंने कन्हैया पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे लोग भी हैं जो सरकार के पैसे से 50-50 साल तक थीसिस लिखते रहते हैं।
पात्रा ने कहा कि हम पढ़े-लिखे लोग हैं और हमें अपने व्यवहार से परिचय देना चाहिए। उन्होंने शैक्षणिक योग्यता को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी तंज कसे। पात्रा ने कहा कि अगर संविधान में राष्ट्रवाद नहीं है तो क्या भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो नॉर्थ-ईस्ट को तोड़ने की बात करेगा तो वो जेल जाएगा। अगर शरजील इमाम देश तोड़ने की बात करेगा तो जेल जाएगा।
कन्हैया ने पलटवार करते हुए कहा कि गृह मंत्री 2016 से ये ही बात करता आ रहा है। उन्होंने अमित शाह को निकम्मा तक करार दिया। कांग्रेस नेता का कहना था कि संबित पात्रा वैसे तो डॉक्टर हैं लेकिन कोरोना काल में कहां थे, इसका जवाब दें। शो के दौरान पात्रा से उनकी जमकर तीखी बहस हुई।