न्यूज़ 18 इंडिया के शो ‘आर – पार’ में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर चर्चा हुई जिसमें भाजपा प्रवक्ता ने पार्टी नेताओं सहित सोनिया और राहुल गांधी पर निशाना साधा।
एंकर ने बीजेपी प्रवक्ता से कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बारे में पूछा। दरअसल कांग्रेस का कहना है कि यूपी चुनाव नजदीक होने की वजह से धर्म को मुद्दा बनाया जा रहा है? इस सवाल पर संबित ने कहा, सोनिया गांधी इस गफलत में हैं कि वह तुष्टिकरण की राजनीति करके फिर से मल्लिका – ए – हिंदुस्तान बन जाएंगी और राहुल आलमपनाह बन जाएंगे।
पात्रा ने कहा, सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना ISI और बोको हराम से की, राशिद अल्वी ने जय श्री राम कहने वालों को निशाचर और राक्षस बता दिया। राहुल गांधी खुद मैदान – ए – जंग में उतर कर हिंदुत्व के कत्लेआम करने की बात करने लगे। उन्होंने हिंदुत्व को गर्दन काटने वाला धर्म बता दिया।
उन्होंने मणिशंकर अय्यर के बयान का जिक्र करते हुए कहा यह सब मुगलों को याद करके उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। पात्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बात करते हुए दावा किया कि सोनिया गांधी ने तत्कालीन पीएम से कहा था कि देश की सुविधाओं पर पहला हक इस मुल्क के मुसलमानों का है।
उन्होंने ने कहा, कांग्रेस आज दिखा रही है कि जब हमने मुगलों से प्रेम किया है तो इसमें डरने की क्या बात है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी का नया नाम रखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं मुगल गार्डन है और सलमान खुर्शीद, राहुल गांधी, मणिशंकर अय्यर सब इस मुगल गार्डन के फूल हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई पुस्तक पर अभी बवाल थमा भी नहीं था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कह दिया कि हम अकबर को अपना समझते हैं। हम उनको गैर नहीं समझते हैं और उनकी शादियां राजपूतों से होती थीं। नतीजा ये है कि जहांगीर आधा राजपूत थे और उनके बेटे शाहजहां चार में से तीन हिस्सा तो हिंदू थे।
