असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा शुक्रवार को उत्तराखंड में बीजेपी का प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया। जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भड़कते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने सवाल किया कि सीएम से 2 रूपल्ली ट्रोल कब बन गए?

दरअसल हेमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश के जवान द्वारा की गई पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगती है। इसके साथ उन्होंने कहा कि क्या किसी ने राहुल गांधी से सबूत मांगा कि वह राजीव गांधी के बेटे हैं कि नहीं। उनके इसी बयान पर सुप्रिया श्रीनेत ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि अरे हेमंत बिस्वा सरमा आप मुख्यमंत्री से 2 रूपल्ली ट्रोल कब बन गए?

इसके साथ उन्होंने लिखा कि पहले भी कहा है, फिर से कहती हूं… एक अच्छा मनोवैज्ञानिक ढूंढ कर दिमाग का इलाज कराइए। बौरा गए हैं आप पर शायद भाजपा में रहने के लिए यह घटियापन जरूरी है। कांग्रेस नेता प्रणव झा ने लिखा कि ऐसी भाषा बोलने वाले व्यक्ति अपने कुल खानदान, पृष्ठभूमि और कृतित्व के बारे में स्वयं अपना परिचय दे रहा है। धन्य है ऐसे नेता, इनकी पार्टी और इनका नेतृत्व जहां होड़ लगी है नीचे गिरने की।

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने लिखा कि उत्तराखंड में हार प्रत्यक्ष देख इतना बौखला गया ज़मीर बेच कर राजनीति करने वाला हेमंत बिस्वा सरमा कि जो मुंह में आया बकने लगा। एक मौकापरस्त, संस्कारहीन व्यक्ति ही ऐसी घटिया, ओछी बकवास कर सकता है। अपने आका को खुश करने के लिए एक मुख्यमंत्री का इस हद तक नीचे गिरना बेहद शर्मनाक है। कांग्रेस नेता अभय दुबे ने लिखा कि जब परवरिश में कमी रह जाती है तो हेमंत बिस्वा सरमा जैसी औलादे बिगड़ जाती हैं।

आम यूजर्स के कमेंट : अफलातून नाम के एक टि्वटर अकाउंट से लिखा गया कि शर्मा जी जल्द ही प्रधानमंत्री बनने के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। सूरज सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि आपके राजनैतिक विचार अलग हो सकते हैं लेकिन किसी पर इस तरह के सवाल करना कहां तक सही है? क्या पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इस बयान की खबर नहीं है?