उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के विषय पर हो रही एक चर्चा में शामिल हुए अखिलेश यादव के नेता अनुराग भदौरिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार कागज़ी सरकार है। 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें कागज़ की तरह उड़ा देगी।
एंकर के एक सवाल पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि हम समाजवादी लोग यूपी को संस्कारित और सांस्कृतिक प्रदेश बनाना चाहते हैं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पर बीजेपी से संप्रदायिक प्रदेश बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पहली बार महिलाओं के साथ अत्याचार में प्रदेश में नंबर वन हुआ है। महिलाओं के अपहरण में नंबर वन …बेरोजगारी में नंबर वन।
सपा प्रवक्ता की इस बात पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया उनसे आंकड़ा दिखाने की मांग करने लगे। जिसके बाद उन्होंने एंकर पर चिल्लाते हुए कहा कि आंकड़े आप दिखाइए आप एंकर हैं। ये झूठ बोले और आप सब बैठकर सुनते रहे आंकड़े दिखाइए। जिस पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि आंकड़े जाकर देख लेना। आप खाली पेपरों में आंकड़े दिखाते रहते हैं।
उन्होंने बीजेपी को कागज़ी सरकार बताते हुए कहा कि ये कागज़ी सरकार और इनकी कागज़ी बातें… कागज़ी में ही उड़ जाती हैं। कागज़ी सरकार कभी काम में नहीं आती है। जैसे कागज़ उड़ जाता है वैसे 2022 में यह सरकार उड़ जाएगी। सपा प्रवक्ता के इस दावे पर एंकर ने सवाल पूछा कि आपको इतना कॉन्फिडेंस क्यों आ रहा है? जिसके जवाब में सपा प्रवक्ता ने बताया कि क्योंकि आज हम जब घर से निकले तो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होकर आ रहे थे तो उस एक्सप्रेस – वे पर 2 किलोमीटर पर है गाड़ी उतारनी पड़ी।
उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे तो बना ही नहीं है पूरे रास्ते में सिर्फ गड्ढे भरे पड़े हैं। उन्होंने बताया कि जो एक्सप्रेस – वे समाजवादी सरकार में बनाया गया था। उस पर आप दिल्ली से चले होंगे तो लखनऊ तक आंख मूंद कर चले आए होगे आपको पता ही नहीं चला होगा।
