जिस तरह ईश्वर की भक्ति करने की कोई उम्र कोई समय नहीं होता उसी तरह जनसेवा करने की भी कोई उम्र या कोई सही समय नहीं होता। पंजाब के बरनाला रेलवे स्टेशन पर निस्वार्थ भाव से जनसेवा करने वाले सरदार जी इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल है जिसमें उन्हें बरनाला स्टेशन पर सभी यात्रियों को मुफ्त में खाना ऑफर करते हुए देखा जा सकता है। लोग इन सरदार जी के काम की खूब सराहना कर रहे हैं।

चुपचाप तरीके से मुफ्त में खाना खिला रहे सरदार जी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Jimmyy__02 नाम के अकाउंट से 2 जनवरी 2026 को पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक बुजुर्ग सिख व्यक्ति को रेलवे स्टेशन पर मुफ्ट में खाना बांटते हुए देखा जा सकता है। नीली पगड़ी और उनकी सफेद दाढ़ी से उम्र का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिस उम्र में इंसान चलने-फिरने में असमर्थ सा हो जाता है उस उम्र में यह सरदार जी जन सेवा कर रहे हैं। वायरल वीडियो बरनाला स्टेशन का है जहां यह सरदार जी चुपचाप शांत तरीके से सभी यात्रियों को मुफ्त खाना दे रहे हैं।

कश्मीरी ड्राइवर ने लौटाया महिला का खोया पर्स; आईफोन और 500 के नोटों की गड्डी मिलने के बाद महिला ने गले लगाकर किया शुक्रिया अदा

यात्रियों के पास जा जाकर खाना करते हैं ऑफर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सरदार जी एक ट्रेन के आने का इंतजार करते हैं जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ जाती है तो वह ट्रेन के साथ-साथ जाकर यात्रियों को फ्री खाना ऑफर करते हैं। इस वीडियो में किसी तरह का कोई दिखावा नहीं बल्कि उनकी विनम्रता नजर आ रही है। वह हर किसी यात्री को ऐसे खाना ऑफर करते हैं जैसे वह खाना पैसों में दे रहे हैं, लेकिन जब लोगों को पता चला कि वह मुफ्त में खाना खिला रहे हैं तो लोग हैरान रह गए।

वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन

इस वायरल वीडियो को अब तक 226,000 यूजर्स ने देख लिया है। वायरल वीडियो पर कई इमोशनल रिएक्शन आए हैं। एक यूज़र ने लिखा, “राजस्थान के श्री गंगानगर स्टेशन से नांदेड़ एक्सप्रेस नाम की ट्रेन निकलती है, और वहां से दिल्ली आने से पहले तक, हर बड़े स्टेशन पर सिख समुदाय के लोग, बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक, यात्रियों को मुफ़्त खाना और पानी देते हैं।”

एक और यूजर ने कमेंट में लिखा था, “ट्रेन में थके हुए यात्रियों को खाना और पानी बांटते हुए बुज़ुर्ग इंसानियत की मिसाल हैं। बहुत बड़ा सलाम।”

यहां देखें वायरल वीडियो