हमारे यहां शादियों में रसगुल्ले की कितनी अहमियत होती है ये आपको इस बात से पता चल जाएगा कि रसगुल्ले को लेकर शादी टूट भी सकती है। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार के बोधगया जिले में 29 नवंबर को होने वाली एक शादी में जहां रसगुल्ले की कमी को लेकर बाराती और घरातियों में मारपीट हो गई और आखिर में शादी को तोड़ना ही पड़ा। मारपीट भी कोई सामान्य नहीं थी। बाराती और घरातियों के बीच लात-घूंसे, चप्पल और कुर्सियां तक चल गईं। यह घटना आयोजन स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दुल्हन पक्ष के लोगों ने रसगुल्ले को जताई थी आपत्ति

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह में लोग एक-दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंक रहे हैं। एक-दूसरे को लात-घूंसे और चप्पलों से मार रहे हैं और इस विवाद के पैदा होने की शुरुआत शादी में रसगुल्ले की के चलते हुई। मामला पुलिस तक भी पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक, बोधगया जिले के एक होटल में यह शादी थी। दुल्हन का परिवार यहां पहले से ठहरा हुआ था। दूल्हा पक्ष के लोग बारात लेकर यहां पहुंचे थे और देर रात शादी की रस्में खत्म होने के बाद दुल्हन पक्ष की साइड से कुछ लोगों ने रसगुल्ले की कमी को लेकर आपत्ति जताई। इसके बाद विवाद बढ़ने लगा और बढ़ते-बढ़ते बात मारपीट तक पहुंच गई।

भाई ये कर क्या रहे हो… सनम तेरी कसम गाने पर दूल्हा-दुल्हन के डांस का Video Viral, यूजर्स बोले – समझ ही नहीं आ रहा हंसें या रोएं

लड़की पक्ष ने शादी से कर दिया इनकार

इस घटना के बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया। दूल्हे के पिता का कहना है कि झगड़ा रसगुल्लों की कमी की वजह से ही हुआ था, लेकिन हम घटना के बाद शादी को संपन्न कराना चाहते थे, लेकिन लड़की पक्ष के लोगों की ओर से शादी से इनकार कर दिया गया और दहेज का झूठा केस दर्ज करा दिया।

दूल्हे की मां के भी गंभीर आरोप

दूल्हे की मां मुन्नी देवी ने आरोप लगाया कि जब लड़ाई चल रही थी तो दुल्हन के परिवार ने वह ज्वेलरी ले ली जो वह उसे गिफ्ट देने के लिए लाई थी। दूल्हे के परिवार ने कहा कि उन्होंने होटल बुकिंग भी की थी। दूल्हे के चचेरे भाई सुशील कुमार ने कहा, “हमने दुल्हन के परिवार से शादी आगे बढ़ाने के लिए बातचीत करने की कोशिश की। लेकिन बात नहीं बनी।”

भाई ने बहन को उसकी शादी में दिया 55 लाख का गिफ्ट, दुल्हन की आंखों से नहीं रुके आंसू; देखें वायरल वीडियो

यहां देखें वायरल वीडियो