पश्चिम बंगाल डॉक्टर रेप और मर्डर मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कोलकात में ‘नबन्ना प्रोटेस्ट’ के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो ऐसा है कि देखने के बाद आपको भी शायद गुस्सा आ जाए, आप भावुक भी हो सकते हैं। देश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए ये बुजुर्ग प्रदर्शन में शामिल हुए थे। हालांकि पुलिस ने जो इनके साथ किया उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
यह एक वीडियो कई हजार शब्दों के बराबर है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथ में भारत का तिरंगा लेकर केसरियां रंग पहने एक बुजुर्ग प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच कोलकाता पुलिस उनके ऊपर पानी की बौछार कर देती है। पानी के बौछार के कारण उनका चेहरा झुक जाता है। उन्हें पानी की बौछार से शायद चोट भी लगती है मगर फिर भी वहां से भागते नहीं है। वे इशारा कर पुलिस को जवाब दे रहे हैं। मानों जैसे कह रहे हों रुक क्यों गए, और पानी की बौछार करो। हाथों में चूड़िया पहन रखी है क्या?
बुजुर्ग पर लगातार पानी की बौछारें
इसी बीच वहां एकाध और लोग आ जाते हैं वे बुजुर्ग का पानी की बौछारों से बचान की कोशिश करते हैं। बुजुर्ग प्रदर्शनकारी उनसे कुछ कहते हैं और फिर वहां पर प्रदर्शन वाले पोस्टर दिखाते हैं। इस दौरान पानी की बौछारें नहीं रुकतीं और बुजुर्ग पोस्टर के साथ वहीं पर प्रदर्शन करने लगते हैं। इस वीडियो को स्मिता प्रकाश ने शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘आज कोलकाता का ये बेहद सशक्त दृश्य।’ इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
मंगलवार को ‘नबन्ना प्रोटेस्ट’ के दौरान कोलकाता में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान छात्रों को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। छात्रों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज के बाद बंगाल के बीजेपी चीफ सुकांता मजूमदार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कल बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है। सुकांता मजूमदार ने ये भी कहा कि वो प्रदर्शनकारियों की मदद करेंगे। हालांकि इसके विरोध में बंगाल सरकार ने आदेश पारित कर दिया है। बंगाल सरकार का कहना है कि कल ऐसा कुछ नहीं होगा। बंगाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को अपने आदेश में कहा है कि कल सभी को दफ्तर आना है। गैर हाजिरी पर एक्शन लिया जाएगा।
एक ने लिखा है, “जब कोलकाता पुलिस चूड़ियां पहनने और वरिष्ठ नागरिकों पर पानी की बौछारों से हमला करने में व्यस्त नहीं है, तो वे लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का प्रयोग करने वाले नागरिकों को कानूनी नोटिस भेजने में व्यस्त हैं। इस वीडियो पर आपकी राय क्या है?
देखिए ये वीडियो-