दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की एक बैठक में शामिल हुए। जहां उन्होंने कहा कि यह साल अपनी पार्टी के लिए बहुत अच्छा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र कर एक ऐसी बात कही की सोशल मीडिया पर लोग चुटकी लेने लगे।
अरविंद केजरीवाल ने दिया ऐसा बयान
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM) ने दावा किया कि 2027 में गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनेगी। इसके साथ उन्होंने बताया कि, “एक व्यक्ति ने उन्हें गुजरात चुनाव के रिजल्ट के बाद कहा कि गुजरात में तो आप बैल से दूध निकाल कर ले आए। गाय से दूध तो सारे निकालते हैं लेकिन हम तो बैल से दूध निकाल कर लाए हैं।” इसके साथ उन्होंने अपनी पार्टी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि अब हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। हम ऐसा इसलिए कर पाए हैं क्योंकि हमारी पार्टी जनता के मुद्दों की बात करती है और कट्टर ईमानदारी के साथ आगे बढ़ रही है।
दिल्ली सीएम ने मोदी सरकार पर बोला हमला
चीन के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal on China Issue) ने नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर हमला बोलते हुए कहा कि चाइना जिस तरह हमें आंखें दिखा रहा है, वह हमारे देश के लोगों को अच्छा नहीं लगता है। इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है कि चाइना हमारे अंदर जा रहा है लेकिन केंद्र सरकार सब कुछ ठीक बता रही है। भारत और चीन के कारोबार पर केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल किया कि चीन से व्यापार बंद क्यों नहीं किया जाता?
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सुबोध नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि इसका मतलब जिन लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है। उन्हें ‘बैल’ कह कर सम्मानित किया जा रहा है। राहुल नाम के यूजर ने लिखा, “भारतीय राजनीति में अरविंद केजरीवाल ने गजब की एंट्री मारी है, कैसे-कैसे ही बयान देते रहते हैं।” मयंक नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि पढ़े लिखे लोगों का ऐसा हाल है, राजनीति में क्या कुछ करना पड़ता है।
धनंजय नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इनके बयान को सुनकर विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की है। इस तरह की भाषा बिल्कुल भी शोभा नहीं देती है, शिक्षा आपको बेसिक मैनर सिखाती है लेकिन आप तो वह भी नहीं सीख पाए। सूरज त्रिपाठी नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ” जो लोग अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें दिल्ली सीएम का पूरा बयान सुनना चाहिए कि वह किस परिपेक्ष में बात कर रहे हैं।” शुभम शुक्ला नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि आज तो आप बिल्कुल अलग ही लेवल पर चले गए, अरे बोलने से पहले कुछ तो सोचा करिए।