भारत अब दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह अथवा G-20 का अध्यक्ष है। 1 दिसंबर से इसकी अध्यक्षता (G20 Presidency) भारत को मिल गई है। 5 दिसंबर को पीएम मोदी (All Party Meeting) की अध्यक्षता में ऑल पार्टी मीटिंग हुई। इस मीटिंग में CM केसीआर को छोड़कर अन्य राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता शामिल हुए। पीएम मोदी (Narendra Modi) के साथ विपक्ष के नेताओं की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी शामिल हैं।

जब पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल का हुआ आमना-सामना

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) हंसी मजाक, बातचीत करते कई नेताओं के साथ नजर आये। हालांकि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर पर टिप्पणी कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@isubhashchandra यूजर ने लिखा कि शायद केजरीवाल जी मोदी जी को धन्यवाद दे रहे हैं कि सर गुजरात तो “आप” हार ही रही थी, कम से कम दिल्ली छोड़ कर आपने मेरी इज्जत बचा ली। @NeerajKGupt_IND यूजर ने लिखा कि मोदी जी के सामने वही दोनों हैं, जो कहते हैं कि मुझे मोदी की जरूरत नहीं है। @Sandeep74749767 यूजर ने लिखा कि जो लोग ये दावा कर रहे हैं कि वो देश में विकल्प बनने जा रहे हैं। वो दरअसल मोदी जी का रास्ता आसान कर रहे हैं। 2024 में कई राज्यों की त्रिकोणीय लड़ाई मोदीजी के लिए वरदान साबित होगी।

@Vishal58624534 यूजर ने लिखा कि केजरीवाल एक पढ़े लिखे समझदार इंसान हैं, वो दूसरों को इज्जत देना जानते हैं। मगर अफसोस कि मोदी जी कभी समझ ही नहीं पाए। @JaiShriram1978 यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी मोदी जी से कह रहे हैं कि कांग्रेस मुक्त भारत का आपका प्लान सही था, जहां कांग्रेस को भाजपा खत्म नहीं कर सकती, वहां हम कर रहे हैं। @nigam_mohak यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी, अब पता चल गया कि गुजरात की जनता फ्री में नहीं परिश्रम और मेहनत करके खाने मे विश्वास करती है।

बता दें कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) भी पीएम मोदी के साथ बातचीत करते नजर आये। सीताराम येचुरी, ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और टीआर बालू, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा समेत तमाम नेता पीएम मोदी के साथ बातचीत करते नजर आये। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता (G20 Presidency) पूरी दुनिया को देश की क्षमता दिखाने का अनूठा अवसर है। आज भारत के प्रति वैश्विक जिज्ञासा और आकर्षण है, जो इस अवसर के महत्व को और बढ़ाता है।