कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुरानी खबरों का एक वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने चीन के मुद्दे पर प्रसारित हुई खबरों को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘Mr 56’ चीन से डरता है। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर ताना मारा है।

उनके इस ट्वीट पर एक यूजर लिखते हैं कि मुझे दुख है इस बात का कि चीन के मन में भारत की संप्रभुता का कोई सम्मान नहीं है और वर्तमान सरकार का भी हमारी सीमाओं पर नियंत्रण नहीं है। @summor2901 टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि ’56’ पीएम पूरी तरह खामोश हैं क्योंकि चीन लगातार भारत की धरती में घुसपैठ कर रहा है।

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भी इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘Mr 56’ चीन से डरता है। इसलिए, दोमुंही बातें करता है। एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी? अब तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे ही देना चाहिए या फिर पूरा देश ही पुनः गुलाम बनवाने की नौबत आने तक इंतजार करना पड़ेगा? @RihanZaidi टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि मोदी जी ने हमेशा चीन के सामने घुटने टेके हैं। आने वाले समय में और बुरे हाल होने की संभावना है।

एक ट्विटर अकाउंट से कमेंट आता है कि चीन के आगे सरेंडर मोदी…। लगातार भारत की जमीन हड़पने की योजनाएं बना रहा है चीन मगर प्रधानमंत्री जी एक शब्द नहीं बोलते हैं। @asif343 टि्वटर अकाउंट से लिखा गया कि डर का आलम ये है कि चीन का नाम तक भी लेने में डरते हैं।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चीन को लेकर निशाना साधा हो। कुछ महीने पहले भी उन्होंने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए कहा था कि चीन भारतीय क्षेत्र में अपने कब्जे का विस्तार करता जा रहा है। 56 इंच के सीने में महीनों से चीन पर एक शब्द नहीं कहा है। हो सकता है कि वह ‘चीन’ शब्द कहकर बात शुरू करेंगे। वहीं राहुल गांधी द्वारा लगाए जा रहे इन आरोपों पर केंद्र सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि चीन की तरफ से कोई भी मूवमेंट नहीं हो रहा है।