भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला कर रहे हैं। ‘श्री राम से लेकर जय सिया राम’ तक का जिक्र कर वह भाजपा को निशाने पर ले रहे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि धर्म के मुद्दे पर आरएसएस और भाजपा वाले राहुल गांधी के साथ डिबेट कर लें। कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है।
राहुल गांधी को लेकर क्या बोले कांग्रेस नेता?
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज के नेता कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोई भी बीजेपी, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद का नेता राहुल गांधी के साथ बैठ जाए और बहस कर ले। देखते हैं कि कितना ज्ञान धर्म को लेकर राहुल गांधी के पास है! आरएसएस, बीजेपी और VHP के पास इतना ज्ञान नहीं है। कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी की छवि को पैसे देकर खराब करने की कोशिश की गई, अभी दो ही महीने हुए हैं, अगले दो महीने देखिए क्या होता है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Divyara68632309 यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी को एक बार तेजस्वी सूर्या, अन्नामलाई, सुधांशु त्रिवेदी जैसे नेताओं से ही बहस करके देखना चाहिए, तब पता चलेगा कि क्या है सच्चाई? @Satya9716267777 यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी जी राजनीति एकदम खत्म करने पर लगे हो क्या? उन्हें आरएसएस और बीजेपी के पास धर्म पर बहस करने को भेज रहे हो? @DrUpendrakr यूजर ने लिखा कि वैसे कब और कहां आना है ये भी बता दो, और डॉ सुधांशु जी से आपका सामना ना हो बस यही प्रार्थना करना।
@RajeshS26767325 यूजर ने लिखा कि मुझे तो लगता है कि ये कमलनाथ जी, राहुल गांधी जी को भारत जोड़ो यात्रा बीच में ही छोड़ कर भागने पर मजबूर करना चाहते हैं। @MITH2410 यूजर ने लिखा कि इतना आत्मविश्वास है तो एक सार्वजनिक मंच का आयोजन करिए और डा. सुधांशु त्रिवेदी जी से ही मुकाबला करा दीजिए। राहुल गांधी जी का धर्मज्ञान का सामने आना ही चाहिए। @rinku_vimal यूजर ने लिखा कि कांग्रेस का ये नया एजेंडा है कि चुनाव तक राहुल गांधी को सबसे बड़ा हिंदू साबित कर दिया जाए।
बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने ‘जय श्री राम और जय सिया राम’ को लेकर बीजेपी, आरएसएस पर हमला बोला था। ‘जय सिया राम’ या ‘जय सीता राम’ का अर्थ यह है कि राम और सीता एक ही हैं। लेकिन भाजपा और आरएसएस जय श्री राम का नारा देता है, क्योंकि वो सीता को नहीं मानते हैं। इस पर पलटवार करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि राहुल गांधी ने जय सिया राम कह दिया अब जय श्री कृष्ण कहलवाना है।