राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश (Bharat Jodo Yatra, Madhya Pradesh) में चल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की इस पदयात्रा को देखकर कुछ युवक ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi, INC) पदयात्रियों के साथ चल रहे हैं, तभी किनारे खड़े कुछ युवक ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते हैं।
राहुल गांधी के सामने लगे ‘जय श्री राम’ और मोदी-मोदी के नारे
मध्य प्रदेश भाजपा (Madhya Pradesh BJP) की तरफ इसका वीडियो शेयर किया गया है। मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि देश में अगर जय श्री राम और मोदी के नारे लगते हैं, इसका मतलब पूरा देश श्रीराममय हो चुका है और मोदीमय हो चुका है। ये तो उन्हें सोचना चाहिए कि आपका अस्तित्व क्या बचा है? पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं तो कष्ट नहीं होता लेकिन जय श्री राम के नारे लगते हैं तो कांग्रसियों को कष्ट होता है। खबरों की मानें तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Madhya Pradesh) ने नारेबाजी कर रहे युवकों को अपने पास बुलाया लेकिन युवक राहुल गांधी के पास नहीं गए बल्कि वहां से वो खुद चले गए।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अभिषेक शर्मा ने लिखा कि मध्य प्रदेश में नहीं गलेगी राहुल की दाल.. कांग्रेस का अभी से ही हाल बेहाल! @KavreSingh यूजर ने लिखा कि भाजपा की यही मूर्खता उसे आने वाले चुनाव में धूल चटाएगी क्योंकि कर्नाटक से लेकर महाराष्ट्र तक ना पाकिस्तान आया। ना धर्म आया और ना कोई विरोध हुआ क्योंकि यात्रा में “भारत जुड़ा है” और इसका अर्थ शायद भाजपा और एमपी के लोग नहीं समझ रहे।
@PravinJain121 यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी का विरोध करने के चक्कर में यह भारत का विरोध करने लग गए हैं, कांग्रेस से विरोध हो सकता है, राहुल गांधी से विरोध हो सकता हैं लेकिन भारत जोड़ो से विरोध क्यों है? @GurujiAshok यूजर ने लिखा कि भारत जोड़ो का असर दिखने लगा है, जैसे-जैसे जनमानस में भारत जोड़ों यात्रा का असर बढ़ने लगा है, वैसे-वैसे नफरती विचारधारा वालों की बेचैनी और बौखलाहट बढ़ने लगी है। एक यूजर ने लिखा कि जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारे लगवाकर अगर आपको लगता है कि बहुत बड़ी जीत मिली है तो जीत मुबारक हो। हमें तो इस बात का गर्व है कि मोदी-मोदी सुनकर भी कांग्रेस के शांति दूत मुस्कुराकर आगे चल दिए।
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक प्रेस कांफ्रेस कर राहुल गांधी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि मेरी इमेज खराब करने के लिए भाजपा ने करोड़ो रूपये खर्च किए हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Congress) ने कहा कि किसी बड़ी शक्ति का सामना करने पर हमले होते हैं, निजी हमले भी होते हैं। अगर मुझ पर हमले कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि मैं सही काम कर रहा हूं। राहुल ने कहा कि अब मैं आरएसएस और बीजेपी को अच्छे से समझने लगा हूं।