कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) चल रही है और इसका नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कर रहे हैं। राहुल गांधी ने इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और आरएसएस (BJP&RSS) पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी जय सिया राम (Jai Siya Ram) का नारा नहीं लगाती क्योंकि वो सीता की इज्ज़त नहीं करती। वहीं बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवर किया है।
माता सीता की इज्जत ही नहीं करते आरएसएस के लोग- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग भी जय सिया राम बोला करें। उन्होंने कहा, “आरएसएस के लोग जय सिया राम नहीं बोलते क्योंकि वो माता सीता की इज्जत ही नहीं करते। आरएसएस में एक भी महिला संगठन में नहीं है। मैं आरएसएस और बीजेपी के मित्रों से कहना चाहूँगा कि जय श्री राम तो बोले, लेकिन जय सिया राम और हे राम भी बोला करे।”
राहुल गांधी ने कहा कि बिना सीता के राम अधूरे हैं, इसलिए हमें सीता जी के साथ जोड़कर राम का नाम लेना चाहिए, क्योंकि दोनों एक ही हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने माता सीता के लिए लड़ाई लड़ी थी और इसलिए भी हम सभी को भागवान राम के साथ माता सीता का नाम लेना चाहिए। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान पहुंचने वाली है।
मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि भी जाए राहुल- केशव मौर्य
वहीं राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने पलटवार करते हुए उन्हें मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि जाने के लिए कह दिया। केशव मौर्य ने कहा, “ये अच्छी बात है कि भगवान राम को काल्पनिक मानने वाले भी आज सीताराम का नारा लगा रहे हैं। मैं राहुल जी से कहना चाहता हूं कि वो मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि भी जाए और जय श्री कृष्ण और राधे कृष्ण कहें।”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भी मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमें ज्ञान न दें। उन्हें भारत की संस्कृति को समझने में चार जन्म लगेगा। जो मुगलों से डर गया वही आज मुसलमान बना हुआ है। हम दुर्गा, सरस्वती, मां लक्ष्मी के उपासक हैं, इसलिए हमें कोई ज्ञान न दे।”