प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। टाइम्स नाउ नवभारत न्यूज़ चैनल के एक डिबेट कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मदरसे की भाषा बोलते हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा।

कांग्रेस नेता रत्नाकर त्रिपाठी ने शलभ मणि की पढ़ाई को लेकर सवाल उठाया तो उन्होंने जवाब में कहा, मैंने कल्याण सिंह सरकार के समय परीक्षा पास की थी। इसलिए मेरी भाषा को लेकर प्रश्न न उठाएं। इनके नेता राहुल गांधी की जो भाषा है वह मदरसा बोर्ड वाली भाषा है। उनके संस्कार बताते हैं कि वह मदरसा बोर्ड से पास होकर आए हैं।

कांग्रेस नेता द्वारा पत्रकारों को लेकर उठाए गए एक सवाल पर शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा, जिनकी महासचिव अपने सामने पत्रकारों को पिटवाती हैं। वह लोकतंत्र की बात करते हैं तो हंसी आती है। कांग्रेस और इमरान खान की भाषा एक ही जैसी है इसलिए इनसे बात करना ही बेकार है। जब सपा प्रवक्ता ने उनसे रोजगार पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान 40 लाख प्रवासी मजदूर यूपी आए थे। जिनको पंजाब और दिल्ली की सरकार ने भगा दिया था। हमने उनको रोजगार दिया।

बीजेपी नेता के इस दावे पर सपा प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने इसे पाखंड कहा। उन्होंने रोजगार के आंकड़ों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी चरम पर है।

बीजेपी नेता ने कहा, ‘जब यूपी में अखिलेश यादव की सरकार थी। नौकरियों में भ्रष्टाचार होता था। हमारी सरकार में किसी भी नौकरी में भ्रष्टाचार नहीं हुआ क्योंकि हमने सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू हटा दिया। इनकी सरकार में तो शर्ट का कलर देख कर इंटरव्यू में नंबर दिए जाते थे।’