Bihar Election Result Viral: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। शाम तक स्पष्ट नतीजे आने की उम्मीद है। रुझानों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है। दोपहर 12:20 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार एनडीए 189 और महागठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रहा है।

एनडीए के घटक दल भाजपा 87, जदयू 76, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 4, चिराग पासवान की पार्टी को 19 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा 3 सीट पर आगे चल रही है। वहीं महागठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रहा है। यहां आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, जो 36 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 6 और लेफ्ट पार्टियों 8 सीटों पर आगे चल रही है।

गुंडई वो भी हमारी क्लास में… छात्र ने कहा पाकिस्तान जिंदाबाद; भड़के खान सर ने लिया ऐसा एक्शन, किसी ने नहीं की थी कल्पना, Video Viral

रुझानों में एनडीए की बढ़त के साथ ही सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़ आ गई है, लोग एक से बढ़कर एक मीम्स के साथ नेताओं के मजे ले रहे हैं।

बक्सर सीट पर देखें कौन जीत रहा है, यहां देखें-

आप भी देखिए वायरल फनी मीम्स-

बिहार वोटर्स ने राहुल गांधी से कहा, तेरी रैली में आया तो तूने मुझे अपना वोटर समझा क्या?

बिहार चुनाव के दृश्य:

इनकी कोई खबर मिली कि नहीं
इनका क्या हुआ बिहार चुनाव में कोई बताएगा।

अभी नरेंद्र मोदी जी, नीतीश कुमार, एनडीए और पूरा बिहार

बिहार चुनाव में बीजेपी जमकर तैयारी कर रही है

बिहार की एक खासियत है,
जब जब आपको लगता है आप बिहार को समझ गए हैं,
बिहार आपको झटका देता है ।।
नौसिखिए के लिए बिहार नहीं है।

हिन्दू और यादव जीत गए
कांग्रमुल्ले और यदमुल्ले हार गए

आज के बिहार नतीजे देखने के बाद, लोकसभा में उनके प्रदर्शन के लिए अखिलेश यादव के प्रति मेरा सम्मान कई गुना बढ़ गया है।

बिहार चुनाव नतीजों पर कांग्रेसियों की नजर

पोस्टर में बाकी सब एक तरफ दौड़ रहे और राहुल गांधी सबसे अलग दिख रहे

जब बिहार में कोई कहता है, “मोदी जी हार जायेंगे,”

फिर मेलोनी जी:

ये क्या देखना पड़ रहा है?