आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में जेल में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की तुलना शहीद भगत सिंह से तुलना की। दिल्ली सीएम ने यह तक कह दिया कि मनीष सिसोदिया को जान से मार दो, फांसी पर चढ़ा दो, मुझे तकलीफ नहीं होगी। अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए इस बयान पर बीजेपी नेताओं के साथ आम सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली सीएम ने मनीष सिसोदिया को लेकर कही ऐसी बात

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने शहादत दिवस के कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस बीच उन्होंने सिसोदिया की तुलना शहीद भगत सिंह से करते हुए कहा कि एक ऐसा शख्स जिसने देश के करोड़ो बच्चों और मां-बाप के मन में एक उम्मीद दी कि हमारे बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सकती है। इसके साथ उन्होंने कहा कि आज रिक्शेवाले और मजदूर के बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर बनने का सपना देख रहे है। इनको एक अच्छा सपना दिखाने वाले शख्स को प्रधानमंत्री ने जेल में डाल दिया।

अरविन्द केजरीवाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया तो भगत सिंह हैं, उन्हें चाहे फांसी पर चढ़ा दो… चाहे उसकी जान ले लो। वो खुशी-खुशी फांसी पर चढ़ जाएगा, वो खुशी-खुशी मर जायेगा। मुझे देश के चिंता होती है कि इतने अच्छे शख्स को इन्होंने जेल में ड़ाल दिया। उनके इस बयान सोशल मीडिया यूज़र्स चुटकी लेते हुए कहने लगे कि यह मनीष सिसोदिया को जेल में ही डालकर मांगेंगे।

वायरल वीडियो पर बीजेपी नेता ने ली चुटकी

अरविन्द केजरीवाल के वायरल वीडियो पर चुटकी लेते हुए बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि मनीष सिसोदिया को फांसी चढ़वा के ही मानेगा केजरीवाल। @FrustIndian नाम के एक ट्विटर हैंडल से चुटकी लेते हुए लिखा गया- ऐसी भी क्या दुश्मनी मनीष जी से? @Ritik_kr_ नाम के एक यूजर ने कहा,’एक बार सिसोदिया से भी पूछ लेना चाहिए कि वो लटकना चाहेंगे या नहीं?’

@imsumangupta नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि मनीष के बारे में इनके इरादे नेक नही हैं, आगे क्या ही होगा? @GabbbarSingh नाम के एक यूजर ने कहा, ‘इस तरह के भी दोस्त होते हैं।’ @djlive5 नाम के एक यूजर ने लिखा- ये सुनकर तो मनीष सिसोदिया की धड़कने बढ़ गई होंगी। @amrah नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि गजब की दोस्ती निभा रहे हो भाई? ये क्या बात हुई?