scorecardresearch

3 घंटे सोने की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी चिड़चिड़े हो गए हैं- बोले अरविन्द केजरीवाल, लोगों ने मारा ताना

जंतर-मंतर पर सभा को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केरजीवाल से पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा

Arvind Kejriwal| Arvind Kejriwal vs Modi| Arvind Kejriwal Narendra Modi|
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)।

दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच छिड़े पोस्टरवार को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम की नींद पर भी कमेंट किया। दिल्ली सीएम ने ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ’ कार्यक्रम में कहा कि सारे देश में मोदी जी ने चुन-चुनकर भ्रष्टाचारियों को इकट्ठा कर लिया है। केजरीवाल द्वारा किये गए कमेंट पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।

दिल्ली सीएम ने नरेंद्र मोदी की नींद पर किया कटाक्ष

दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने पीएम मोदी की नींद पर कटाक्ष करते हुए कहा,’हमारे इतने महान देश के प्रधानमंत्री की तबीयत ठीक है? पोस्टर के लिए प्रिंटर वाले से भिड़े पड़े हैं। अरे लग गया तो लग गया क्या हो गया? किसी ने कहा… प्रधानमंत्री तीन घंटे ही सोते हैं और उन्हें दैवीय शक्ति मिली हैं। मैंने कहा… यह दैवीय शक्ति नहीं, नींद की बीमारी है। उन्हें किसी डॉक्टर से दिखाना चाहिए। नींद नहीं आने पर पूरे दिन चिड़चिड़े रहते हैं और यही सोचते हैं कि जेल में डालो… प्रधानमंत्री स्वस्थ रहें तभी देश सुरक्षित रहेगा।’

अरविन्द केजरीवाल बोले- झूठ बोलते हैं पीएम

अरविन्द केजरीवाल ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि लोग कहने लगे कि मोदी जी तो झूठ बोलते हैं। मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार मत करो, करना है तो मेरी पार्टी में रहकर करो। कर्नाटक में बीजेपी विधायक के यहां रेड हुई और वहां 8 करोड़ मिला। अगले दिन जमानत हो गई लेकिन मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के यहां एक रुपये नहीं मिले लेकिन आज तक जमानत नहीं मिली।

दिल्ली सीएम के बयान पर लोगों ने मारा ताना

अपने बयान का वीडियो अरविन्द केजरीवाल ने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा,’मोदी जी को ग़ुस्सा क्यों आता है?’ @VBhardwaj4444 नाम के एक यूजर ने कहा- ओह! लगता है कि सर जी को फिर से IB ने कोई विश्वसनीय रिपोर्ट दी है। @nowwakeup1982 नाम के एक यूजर लिखते हैं,’कब आया? किसी ने देखा तो नहीं। आपको क्या हो गया है आप कई दिनो से बहकी बहकी बातें क्यों करने लगे है ..कुछ होने का डर है आपको? आपका नाम मनीष सिसोदिया ने बता दिया है क्या सीबीआई को?

@GordhanbhaiNay1 नाम के एक यूजर दिल्ली सीएम पर तंज कसते हुए लिखा कि मोदी जी को गुस्सा करते तो नहीं देखा लेकिन एक बात है कि मोदी जी ने अराजक, डकैती, पढ़े लिखे घोटालेबाज ठगों की नींद चुरा ली है। @DrIBLal_Indian नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया- अरविंद केजरीवाल क्यों इतने भयभीत हैं?

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 11:39 IST