यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने कई खुलासे किए हैं। जिसमें कांग्रेस पार्टी हमला बोलने के लिए बीजेपी को एक और मौका मिला। खबरों के अनुसार, राणा कपूर ने ईडी की पूछताछ में कहा कि 2010 में उन्हें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से 2 करोड़ रुपये में एमएफ हुसैन की एक पेंटिंग खरीदने के लिए ‘मजबूर’ किया गया। अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोला है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि चीटफंड के घोटाले वाले लोग ममता बनर्जी की पेंटिंग को तीन करोड़ में खरीदते थे और बैंक वाले यूपीए की सरकार में कांग्रेस के लोगों की पेटिंग करोड़ो रूपये में खरीदते थे। इस पर ममता जी और सोनिया जी को प्रकाश डालना चाहिए।”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि “ये कोई पहली बार नहीं बल्कि पार्टी और परिवार पर इस तरह के कई गंभीर आरोप लगे हैं। कुछ लोग तो बेल पर भी है। जमीन की बात हो, परमिशन देने की बात, फायदा पहुंचाने की बात हो, सिर्फ और सिर्फ कमाने और देश को बेचने का काम था।” केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के इस बयान पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाये दे रहे हैं। ऋषि श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘SIT गठित कर के जांच करा लीजिए मंत्री जी, वैसे भी इस सरकार के पास काम-धाम तो कुछ है नहीं सिवाय बयानबाजी के।’
एसएसपी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस नेतृत्व को ये बताना चाहिए, कांग्रेस नेतृत्व को वो बताना चाहिए लेकिन बीजेपी जो पिछले 8 सालों से सत्ता में है, उसे कुछ नहीं बताना चाहिए कि बेरोजगारी और महंगाई कब दूर होगी।’ रामनिवास नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बिलकुल सही बात है, बताना चाहिए और यह भी बताना चाहिए कि अमित शाह जी का लड़का क्या बनना चाहिए? उसने ऐसे कौन-से काम किए हैं जिससे कि उनको बीसीसीआई में जगह दे दिया गया।’
राजू चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कार्वारई कब करेंगे मंत्री साहब, ये बताने वाली चीज नहीं है। जेल में बंद कर दो राहुल गांधी को। सरकार में आप हैं या बस नाम के मंत्री हैं। मोहम्मद युसूफ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस की गलतियों की सजा देश की जनता 2014 में उन्हें सत्ता से हटा कर दे दिया लेकिन तुम लोगों को सत्ता में आकर 8 साल हो गया, जनता के लिए क्या किए हैं ये बताओ ? देश को क्यों बेचा है ये बताओ? अब गुमराह होने वाली नहीं है जनता।’