समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं। अभी तक चुनाव प्रचार में परिवार की बड़ी बहू डिंपल यादव और छोटी बहू अपर्णा यादव नहीं नजर आ रहीं। 2017 विधानसभा चुनाव में अपर्णा ने लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ा था। इसी को लेकर उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि क्या अखिलेश यादव ने वहां से टिकट देकर आपको बलि का बकरा बनाया था? अपर्णा ने इसका जवाब दिया था।

अपर्णा ने कही थी यह बात : उन्होंने लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ने को लेकर कहा था कि मैंने कभी भी मांग नहीं की थी कि मुझे यह सीट दी जाए। भाजपा और कांग्रेस का गढ़ रहने वाली कैंट सीट मुझे दी गई थी तो मैंने यह भी सवाल नहीं किया गया था कि यहां से मुझे क्यों टिकट दिया गया।

बलि का बकरा बनाया गया था : जब उनसे इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि क्या आपको बलि का बकरा बनाया गया था? इस सवाल पर अपर्णा ने कहा था कि यह पार्टी तय करेगी क्या किया गया था। पार्टी जो भी कहेगी मैं उसके साथ खड़ी हूं। अपर्णा ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने कहा था कि चुनाव लड़कर हमें दिखाओ की क्या कर सकती हो?

अपर्णा यादव बोलीं- शिवपाल ने समाजवादी पार्टी के लिए पुलिस से खाया था थप्पड़, बोरे में छिपे थे

अपर्णा ने लखनऊ कैंट सीट की बात करते हुए कहा था कि वहां पर मैंने जीरो से टीम बनाई थी। अगर जाति के आधार पर देखा जाए तो वह ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र है। उसके बाद भी हमने वहां पर इतने वोट कमाएं। समाजवादी पार्टी में रहने को लेकर अपर्णा ने कहा था कि मुलायम सिंह यादव जो भी निर्णय लेंगे उसी पर मैं अडिग रहूंगी।

2017 विधानसभा चुनाव हार गई थी अपर्णा : बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की हार हो गई थी। उन्हें समाजवादी पार्टी ने लखनऊ कैंट से टिकट दिया था। भाजपा ने उनके खिलाफ रीता बहुगुणा जोशी को मैदान में उतारा था। इस सीट पर हुई कड़ी टक्कर के बीच अपर्णा 33,796 वोटों से हार गई थी। मुलायम यादव के साथ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भी अपर्णा के लिए वोट मांगे थे।