यूपी विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव को चाचा कहा तो समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तक तो मेरे चाचा थे लेकिन अब तो नेता सदन भी उन्हें चाचा बोल रहे हैं। इसी पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, ओमप्रकाश राजभर एक टीवी चैनल से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनसे योगी आदित्यनाथ द्वारा शिवपाल के चाचा कहे जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘चाचा अगर उम्र दराज है तो किसी के भी चाचा लग सकते हैं, जैसे हमको बहुत लोग पियरका चाचा कहते हैं। चाचा कहने में किसी को क्या समस्या है।’
शिवपाल द्वारा हाल में ही अखिलेश यादव पर किए गए कटाक्ष पर ओपी राजभर ने कहा कि बीती बातों को भूल जाना चाहिए और आगे आने वाले समय पर काम करना चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के बजट पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछड़ी जाति की बेटियों के लिए 200 करोड़ रुपए आवंटित किए जाते थे लेकिन इस बार उसे जीरो कर दिया गया। उन्होंने योगी सरकार पर कटाक्ष कर कहा कि उन्होंने 2020 और 2021 में इतनी शादी करा दी कि अब कोई बचा ही नहीं है।
योगी आदित्यनाथ पर बरसते हुए ओपी राजभर ने कहा कि जातिगत जनगणना के लिए इस बजट में 1 रुपए भी नहीं दिया गया है। यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और अखिलेश यादव के बीच सदन में हुई तू-तू मैं-मैं पर उन्होंने कहा कि उन दोनों का मामला है लेकिन बीजेपी एक – दूसरे को केवल लड़ाने का काम करती है।
आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा के उपचुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले तो पूरे देश में ही कमल खिला रहे हैं तो वहां भी खिला सकते हैं। रिपोर्टर ने ओपी राजभर से पूछा कि क्या आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी हारने वाली है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो समय बताएगा। जानकारी के लिए बता दें कि ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था।