दुनिया भर के देशों के साथ भारत भी पर्यावरण का सुरक्षित रखने के लिए काफी कोशिश कर रहा है। जिसको ध्यान में रखकर सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए फेम-2 सब्सिडी भी शुरू की है। जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है। वहीं दूसरी ओर ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और फोर व्हीलर बाजार मे पेश किए है। अगर आप भी पूरे परिवार के साथ इलेक्ट्रिक कार में सफर करना चाहते है। तो यहां हम आपको देश में मिलने वाली कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे है। आइए जानते हैं इनके बारे में….
Tata Nexon EV – टाटा मोटर्स ने बीते साल जनवरी में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर Nexon SUV को लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि, ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 312 किमी तक का सफर कर सकती है। इसके साथ ही Nexon केवल 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज की जा सकती है और इसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है। वहीं इस एसयूवी में टाटा मोटर्स ने दोहरी एयरबैग (airbags), एबीएस विद ईबीडी (ABS with EBD), कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल (Corner Stability Control) और एक मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर जैसे सुरक्षा उपकरणों से लैस किया है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 13 लाख 99 हजार रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16 लाख 25 हजार रुपये है।
Hyundai Kona Electric – हुंडई ने भारत में सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार Kona Electric को लॉन्च किया था। इस कार में कंपनी ने 39.9kwh का बैटरी पैक दिया है। जो इस कार को सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक सफर करने के लिए पावर देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 23 लाख 71 हजार रुपये है। ये कार 54 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
Mahindra E Verito – महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत सब्सिडी के बाद 9,12,515 रुपये से शुरू है। जो कि ABS वर्जन के लिए है। E Verito में 3 फेज AC इंडक्शन मोटर दी गई है। यह 31 kW पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
बैटरी पैक की बात करें तो यह 21.2kWh लीथियम आयन बैटरी है। E Verito फुल चार्ज होने पर 181 किमी का सफर तय कर सकती है। नॉर्मल चार्जिंग में कार 11 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज होती है, वहीं फास्ट चार्जिंग में इसे 80 फीसदी चार्ज होने में डेढ़ घंटा लगता है। E Verito 11.2 सेकेंड्स में 0-60 km/h की स्पीड पकड़ सकती है. कार की टॉप स्पीड 86 km/h है।