Surya Nakshatra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह समय-समय पर अपनी राशि के साथ-साथ नक्षत्र भी बदलते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि जल्द ही ग्रहों के राजा सूर्य देव नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। दरअसल, 17 अगस्त को मान- सम्मान और प्रतिष्ठा के कारक सूर्य देव मघा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं। ज्योतिष के अनुसार, मघा नक्षत्र पर केतु ग्रह का आधिपत्य है। ऐसे में सूर्य का केतु के नक्षत्र में प्रवेश करने से सभी राशियों पर असर पड़ेगा। हालांकि, 3 राशियां ऐसी होंगी जिनके लिए यह समय बेहद शुभ साबित हो सकता है। इन जातकों को करियर और बिजनेस में बड़ी सफलता मिलने के योग बनेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां…
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
सूर्य देव का यह नक्षत्र परिवर्तन कर्क राशि वाले जातकों के लिए खुशियां लेकर आ सकता है। इस अवधि में आय के नए स्रोत खुल सकते हैं। आपको वाहन एवं संपत्ति से जुड़ा सुख प्राप्त होने के योग बनेंगे। व्यापार में तेजी से उन्नति होगी और मुनाफा बढ़ेगा। करियर के हर क्षेत्र में सहयोग और समर्थन मिलेगा, जिससे नौकरी व व्यवसाय दोनों में सफलता प्राप्त होगी। लंबी दूरी की यात्राएं आपके लिए लाभकारी साबित होंगी। इस समय आप अपनी धन-संपत्ति को बचाने और बढ़ाने में सफल रहेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
सूर्य देव का यह नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए सौभाग्य और प्रगति लेकर आ सकता है। इस दौरान आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं। छात्रों के लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा जातकों को तरक्की मिलने के योग है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।
50 साल बाद चमक सकती है इन राशियों की किस्मत, बनेगा मालव्य और बुधादित्य राजयोग, आकस्मिक धनलाभ के योग
सिंह राशि (Leo Zodiac)
सूर्य देव का यह नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत लेकर आ सकता है। इस अवधि में आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पहले किए गए निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त होगा। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिल सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में पहचान मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी। करियर में सफलता मिलेगी।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।