Sun Transit In Meen: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। साथ ही यह परिवर्तन किसी व्यक्ति के लिए शुभ रहता है, तो किसी के लिए अशुभ। आपको बता दें कि सूर्य देव 15 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही इस समय आपके अटके हुए काम बनेंगे। वहीं इस समय आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं, जो आपको भविष्य में लाभकारी हो सकती है। वहीं जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करने चाहते हैं, तो उनको विदेश में जाकर पढ़ाई करने का मौका मिल सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
सूर्य का गोचर मिथुन राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से कर्म भाव पर भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपको कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है। मतलब जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नई नौकरी मिल सकती है। साथ ही व्यापारियों को इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग भी बन रहे हैं।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य ग्रह आपकी गोचर कुंडली से इनकम और लाभ स्थान पर गोचर करेंगे। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही पुराने निवेश से भी लाभ के योग बन रहे हैं।
वहीं इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती मिलेगी। साथ ही जो लोग शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं। इस समय आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।