Tula Rashi Varshik Rashifal 2023 in Hindi: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक तुला राशि पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य होता है। शुक्र ग्रह को को वैभव और ऐश्वर्य का दाता माना जाता है। जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह सकारात्मक स्थित होते हैं, वो लोग लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन होते हैं और खुलकर पैसे खर्च करते हैं। साथ ही अगर तुला राशि की 1 जनवरी 2023 की गोचर कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखें तो आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में केतु ग्रह स्थित हैं और तीसरे भाव में बुधादित्य राजयोग बन रहा है।
वहीं चतुर्थ भाव में शनि और शुक्र ग्रह का योग बन रहा है। छठे भाव में गुरु ग्रह विराजमान रहेंगे। साथ ही सप्तम भाव में राहु ग्रह और अष्टम भाव में मंगल ग्रह स्थित रहेंगे। वहीं 17 जनवरी को शनि देव के गोचर करते ही शनि की ढैय्या से आपको मुक्ति मिलेगी। साथ ही 22 अप्रैल को गुरु ग्रह छठे भाव से निकलकर सप्तम भाव में भ्रमण करेंगे। वहीं अक्टूबर में केतु और राहु का राशि परिवर्तन होगा। आइए जानते हैं तुला राशि (Libra Rashifal 2023) वालों को 2023 करियर, कारोबार और पारिवारिक जाीवन के लिए कैसा रहेगा…
तुला राशि वालों का काम- कारोबार (Business Of Libra Zodiac In 2023)
काम- कारोबार के लिहाज से साल की शुरुआत में आपकी धीमी शुरुआत हो सकती है। जनवरी में कोई नए काम की शुरुआत नहीं करें। उसके बाद आपको शानदार शुरुआत मिलेगी। साथ ही जिन लोगों की उम्र 30 साल से ऊपर है, उन लोगों को नौकरी और कारोबार में अच्छी सफलता मिलेगी। वहीं जो लोग कपड़े, होटल, आयात, निर्मात, खिलोने का काम करते हैं, उनके लिए यह साल बेहतर साबित हो सकता है।
तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति (Finance Of Libra Zodiac In 2023)
इस साल 15 मार्च के बाद धनलाभ की स्थिति बन रही है। मतलब उसके बाद आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं 16 अक्टूबर से लेकर 15 नबंवर तक थोड़ा संभलकर रहें। मतलब नया निवेश नहीं करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। वहीं अगर आप वाहन और प्रापर्टी लेना चाहते हैं, तो 15 अप्रैल के बाद योग बन रहे हैं।
तुला राशि वालों का स्वास्थ्य 2023 (Health Of Libra Zodiac In 2023)
वैदिक ज्योतिष अनुसार 17 जनवरी को शनि देव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। जिससे आपको ढैय्या से मुक्ति मिलने जा रही है। क्योंकि शनि देव की दृष्टि आपकी गोचर कुंडली के छठे भाव में पड़ रही है। जिससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा था। इसलिए शनि देव के गोचर करते ही आपकी सेहत में सुधार होगा। लेकिन मंगल देव अष्टम भाव में भ्रमण कर रहे हैं, तो वर्ष की शुरुआत खासकर जनवरी के महीने में आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना है। साथ ही जुलाई, अक्टूबर के महीने में भी स्वास्थ्य का ध्यान रखें। गुरु 22 अप्रैल तक छठे भाव में रहने से आपको पेट से संबंधित परेशानी हो सकती है। इसलिए खान- पान का ध्यान रखें।
तुला राशि वालों का करियर और शिक्षा (Career Of Libra Zodiac In 2023)
वैदिक ज्योतिष अनुसार तुला राशि के छात्रों के लिए साल 2023 अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव पंचम भाव में रहेंगे और गुरु अप्रैल में केंद्र भाव में आ जाएंगे। इसलिए मेडिकल, इंजीनियरिंग, होटल मेनेजमेंट और कम्यूनिकेशन का कोर्स कर रहे हैं, उनको यह समय अच्छा साबित हो सकता है। परीक्षा में अच्छे नंबर आ सकते हैं। साथ ही नई जॉब लग सकती है। वहीं जो लोग विदेश जाकर कोई कोर्स करना चाहते हैं, तो उनकी इच्छा पूरी हो सकती है। बस मेहनत करते रहें।
तुला राशि वालों का वैवाहिक जीवन 2023 (Married Life And Relationship Of Libra Zodiac In 2023)
प्रेम- संबंध के लिए आपको साल 2023 अच्छा साबित हो सकता है। लेकिन जनवरी- फरवरी में वाद- विवाद से बचें। अन्यथा रिलेशनशिप में दरार आ सकती है। क्योंकि केतु ग्रह लग्न में होने से गलतफहमी पैदा हो सकती है। वहीं मार्च से समय अच्छा हो सकता है। वहीं अप्रैल में गुरु ग्रह गोचर करके सप्तम भाव में भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस समय अविवाहित लोगोंं को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं प्रेम विवाह भी हो सकता है।
करें ये महा उपाय 2023 (Remedy For Libra Zodiac 2023)
इस साल आपको हर मंगलवार को बजरंगबाण का पाठ करें। साथ ही भोलेनाथ की उपासना करें। शिव चालीसा पढ़ें और शिवलिंग पर शहद और कच्चा दूध चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको सभी कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही सौभाग्य की प्राप्ति होगी।