Shani Asta 2023: वैदिक ज्योतिष में शनिदेव को एक क्रूर ग्रह माना गया है। जातकों पर शनिदेव के शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ते हैं। शनि देव 30 जनवरी 2023 को अस्त होंगे, जिससे कई राशियों के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और 30 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में ही अस्त होंगे। शनिदेव 30 जनवरी 2023 को रात 12 बजकर 6 मिनट पर अस्त होंगे। ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जातकों की शनिदेव की पीड़ा से राहत मिलने की मान्यता है।
शनिदेव के अस्त होने से इन 3 राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव के अस्त होने से सिंह राशि, वृश्चिक राशि और कर्क राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जातकों को कारोबार और करियर में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कई जातकों की इस अवधि में सेहत भी खराब हो सकती है। घर में भी क्लेश हो सकता है और आपसी मतभेद के कारण रिश्ते भी खराब हो सकते हैं। साथ ही धन हानि भी हो सकती है।
इन उपायों से राहत मिलने की है मान्यता
ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव के कई उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से जातक को शनिदेव की पीड़ा से राहत मिलती है। आइए जानते हैं कि वह उपाय कौन से हैं।
-शनिवार के दिन व्रत रहे और शनिदेव की पूजा करें।
-शनि मंत्र ऊँ प्राँ प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः का जाप करें।
-शनिवार के दिन काले वस्तुओं का दान करें।
-शनिवार के दिन कुत्ते का अपमान न करें।
-हनुमान जी की पूजा करें और सुदंरकांड का पाठ करें।
-दान करें और गरीबों की मदद करें।