Mercury Planet Gochar In Capricorn: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करते हैं। जिससे समय- समय पर शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह 7 फरवरी को मकर राशि में गोचर (Budh Planet Gochar In Makar) करने जा रहे हैं। जिससे भद्र राजयोग (Bhadra Rajyog In Kundli) का निर्माण हो रहा है। इस योग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस अवधि में धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
भद्र राजयोग बनना आप लोगों को लाभप्रद साबितहो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में बन रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्म विश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपके जीवन में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। इस वक्त आपको पैसे बचाने और धन का निवेश करने में भी सफलता मिल सकती हैं। इसलिए कोई भी अवसर को हाथ से जाने नहीं दें। साथ ही वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनको रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए भद्र राजयोग का बनना शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपको किस्मत साथ मिलेगा। वहीं विदेश यात्रा की संभावना भी बन रही है। साथ ही जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। वहीं इस समय घर पर कोई धार्मक या मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। साथ ही धर्म के काम में आपकी रूचि बढ़ सकती है। वही संतान पक्ष से कोई खुश खबरी मिलने के भी योग हैं।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
भद्र राजयोग का बनना आप लोगों को सुखद और लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव में संचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं आय के नए- नए माध्यम बन सकते हैं।
साथ ही नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वक्त बेहद शानदार रहेगा। कहीं से नई जॉब का कोई प्रपोजल आपको मिल सकता है। साथ ही अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।