Jadu Tona: आपने देखा होगा कि कई बार काम बनते- बनते रह जाते हैं। साथ ही घर में हमेशा क्लेश का माहौल रहता है। साथ ही घर में बीमारी बनी रहती है। अचानक से धनहानि हो जाती है। वहीं घर में नकारात्मकता का वास रहना, जिस वजह से तनाव की स्थित जीवन में बनी रहना। ये सब निगेटिविटी के कारण भी हो सकता है। साथ ही इसको आम भाषा में ब्लैक मैजिक, जादू टोना कहते हैं। आपको हम यहां बताने जा रहे हैं कि आप कैसे पहचानेंगे कि आप पर जादू टोना हुआ है या नहीं। या आप किसी ऐसी जगह से तो नहीं गुजरे जहां पहले से ही नकारात्मक ऊर्जा का वास है। आइए जानते हैं…
जानिए किन लोगों पर होता है जादू टोना का असर
आपको बता दें कि जैसे पॉजिटिव एनर्जी होती है वैसे ही निवेटिव एनर्जी भी होती है। साथ ही यह निवेटिव एनर्जी हर किसी के साथ नहीं जुड़ती है। आपतो बता दें कि यह उन लोगों से जुड़ती है, जिसके सितारे खराब चल रहे हैं। उसके ऊपर राहु और केतु ग्रह की दशा चल रही हो। साढ़ेसाती- ढैय्या या मंगल की दशा चल रही हो। उन लोगों को यह निगेटिविटी या आपकी कुंडली में ग्रहों की अशुभ युति बन रही है। वहीं आपकी कुंडली के 12वें भाव में शनि, मंगल, राहु और सूर्य की युति हो वहीं शनि, चंद्र और केतु की युति हो। साथ ही शनि केतु छठे, आठवें और 12वें भाव में हो। तो आपको नजर लगना, तंत्र साधना या ब्लैक मैजिक हो आपके ऊपर हो सकता है। कर्क, वृश्चिक, मीन और कन्या राशि के लोगों को नजर जल्दी लग सकती है। साथ ही इन पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव जल्दी हो सकता है।
जानिए जादू टोना और ब्लैक मैजिक के लक्षण
किसी व्यक्ति के जावन में अगर निरंतर धनहानि, मानसिक तनाव, अज्ञात भय, घबराहट, डिप्रेशन रहता है तो समझ लीजिए कि उनके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का वास है। साथ ऐसे व्यक्ति किसी की बात मानने को तैयार नहीं रहते हैं। साथ ही व्यक्ति हमेशा बेड पर लेटे रहना चाहता है। मन में नकारात्मक ख्याल आते हैं। साथ ही जिन लोगों पर नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है, उनके चेहरे पर से तेज खत्म हो जाता है। चेहरा पीला पड़ जाता है या काला पड़ना शुरू हो जाता है और आंखे लाल रहती हैं। ये चीजें अगर लंबे समय से रहती हैं, तो समझ लीजिए कि आप पर नकारात्मक ऊर्जा का वास है। वहीं काफी प्रयास करने के बाद भी अगर दुकान या कारोबार नहीं चलता है, तो नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है।
जानिए उपाय
अगर आपको नजर या कोई जादू टोना हुआ है तो आप किसी योग्य ज्योतिषी से कुंडली का विश्लेषण कराएं। साथ ही जिस अशुभ ग्रह की दशा चल रही हो तो उस ग्रह का उपाय करें।