Jupiter And Mercury Conjuction: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय पर गोचर करके दूसरे ग्रहों के साथ युति बनाते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि बुद्धि और व्यापार के दाता बुध ग्रह ने मेष राशि में प्रवेश कर लिया है और गुरु ग्रह 22 अप्रैल को मेष राशि में गोचर करेंगे। जिससे मेष राशि में बुध और गुरु की युति बनने जा रही है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और गुरु की युति शुभ साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए भी यह समय मुनाफा कमाने वाला रहेगा। वहीं अगर नौकरपेशा हैं तो आपको नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं। साथ ही कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं पिता के साथ संबंधों में मधुरता देखने को मिलेगी। लेकिन आप लोगों पर शनि की ढैय्या भी चल रही है। इसलिए आप लोगों को गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए। साथ ही तनाव कम से कम लेना चाहिए और शनि देव की पूजा- अर्चना करनी चाहिए।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
गुरु और बुध की युति मिथुन राशि के लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान में बनने जा रही है। इसलिए इस अवधि में आपकी आय में इजाफा हो सकता है। साथ ही इस अवधि में आपको आर्थिक लाभ मिलने की भी प्रबल संभावनाएं हैं। इस राशि के जो जातक विदेश में नौकरी करने में विचार कर रहे हैं तो उन्हें इस दौरान कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। वहीं पुराने निवेश से भी लाभ के संकेत हैं। साथ ही जो लोग कारोबारी हैं, वो कोई व्यवसायिक डील फाइनल कर सकते हैं, जिससे उनको भविष्य में लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपको स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ हो सकता है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु और बुध की युति किसी वरदान से कम साबित नहीं होगी। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव में बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। वहीं इच्छाओं की पूर्ति होगी। जो लोग अविवाहित हैं, उनका रिश्ता पक्का हो सकता है। वहीं विवाहित लोगों का वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा।
साथ ही जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं पार्टनरशिप के काम में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। जो लोग नौकरपेशा हैं, उनकी पदोन्नति के योग बन रहे हैं।