Holi 2023 Money Totke: होली का दिन और रात तंत्र साधना के अनुसार बेहद महत्वपूर्ण होती हैं। मान्यता है होली पर किए गए उपाय सिद्ध हो जाते हैं। साथ ही उनका फल व्यक्ति को बहुत जल्दी प्राप्त होता है। इस साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 06 मार्च को शाम 04 बजकर 16 मिनट पर होगी और इस तिथि का अंत 07 मार्च को शाम 06 बजकर 08 मिनट पर होगा। इसलिए होलिक दहन 7 मार्च शाम को होगा। आइए जानते हैं इस दिन ज्योतिष अनुसार कौन से उपाय करने चाहिए…
करें ये ज्योतिषीय उपाय
व्यापार में वृद्धि के लिए करें ये उपाय
यदि कारोबार या जॉब में तरक्की न हो रही हो तो 21 गोमती चक्र लेकर होली दहन के दिन रात्रि में शिवलिंग पर चढा दें। ऐसा करने से व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलने की मान्यता है।
धन में वृद्धि होने की मान्यता
होलिका दहन से पहले 7 पान के पत्ते लें। होलिका दहन के वक्त 7 बार चारों तरफ घूमकर उसकी परिक्रमा करें। हर बार की परिक्रमा पूरी करने पर एक पान का पत्ता होलिका में अर्पित करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने की मान्यता है।
मां लक्ष्मी रहेंगी प्रसन्न
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हो तो होलिका की अग्नि में नारियल अर्पित करने से आपके घर से धन की तंगी दूर हो सकती है। साथ ही जलती होली में नारियल के साथ पान और सुपारी भी चढ़ाएं। ऐसा करने से धन में वृद्धि होने की मान्यता है।
रात्रि को जलाएं सरसों के तेल का दीपक
अगर आपका कोई काम बनते- बनते रह जाता हो तो होली की रात्रि को सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाकर पूजा करें व भगवान से सुख – समृद्धि की प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपके काम बनने लगेंगे।
होली की राख का करें ये उपाय
अगर काफी मेहनत के बाद भी आपकी आय में इजाफा नहीं हो पा रहा हो तो होलिका दहन के अगले दिन सुबह होली की राख लेकर उसे लाल कपड़े में बांधकर लें। साथ ही उस कपड़े में स्फटिक श्रीयंत्र, चांदी के कुछ सिक्के और 5 पीली कौड़ी रख लें। फिर इस पोटली को धन स्थान पर रख दें। ऐसा करने से धन की आवक हमेशा बनी रहेगी। साथ ही धन के देवता कुबेर की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी।